राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले सुभाष घई इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता कार्तिक आर्यन की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है। सुभाष घई ने अपने करियर के दौरान कई सितारों को सुपरस्टार बनाया है। इस लिस्ट में अभिनेता कार्तिक आर्यन का नाम भी जुड़ा हुआ है। कार्तिक ने भी सुभाष घई के साथ फिल्म 'कांची' में काम किया है। सुभाष ने कार्तिक की एक थ्रोबैक तस्वीर साझा कर उनकी जमकर तारीफ की है।
सुभाष घई ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ:
आपको बता दें कि, सुभाष घई ने वर्ष 2014 में कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म 'कांची' बनायी थी। सुभाष घई ने एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्तिक की तारीफ की है। उन्होंने कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुए कहा कि, कार्तिक आर्यन के अभिनय क्षमता पर उन्हें गर्व हैं और वह सुपरस्टार बनने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
यह तस्वीर 2015 में घई की बर्थ डे पार्टी की है, जहां सुभाष घई के साथ कार्तिक आर्यन, सलमान खान और आमिर खान हंसी-मजाक कर रहे हैं।
लिखा यह कैप्शन:
घई ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, ''2015 के मेरे जन्मदिन के मौके पर मैंने कार्तिक आर्यन की आंखों में सपने देखे, जो मेरी आखिरी फिल्म के हीरो थे। कार्तिक, आमिर खान और सलमान खान की तरह सुपरस्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज मुझे कार्तिक पर गर्व है। उनको मेरा आशीर्वाद।"
कैसी है तस्वीर:
सामने आई यह तस्वीर 2015 की है, जो सुभाष घई की बर्थ डे पार्टी के दौरान की है। इस तस्वीर में सुभाष घई के साथ कार्तिक आर्यन, सलमान खान और आमिर खान हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहें हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले सुभाष घई ने सोनम कपूर और टाइगर श्रॉफ के बचपन की तस्वीर शेयर की थी।
वहीं अगर कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही भूल भुलैया-2 और दोस्ताना-2 में नजर आएंगे। लॉकडाउन से पहले इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, फिलहाल अभी लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग बंद है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।