जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं साउथ एक्ट्रेस 'राशि खन्ना'

कोरोना संकटकाल में राशि की पहल #BeTheMiracle के तहत जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए कार्यरत है, वे कोविड के इस समय में उन लोगों की मदद करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
राशि की पहल #BeTheMiracle
राशि की पहल #BeTheMiracle Pankaj Pandey
Published on
Updated on
2 min read

भारत इस समय बेहद बुरे हेल्थ क्राइसेस से गुज़र रहा है। आए दिनों कोविड 19 कोई न कोई नई समस्याएं लेकर आ रहा है। ऐसी मुश्किल की घड़ी में यह जरूरी है कि हम सभी आगे बढ़ कर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश करें। ऐसे में अभिनेत्री उन गरीब परिवारों की सहायता करेंगी जिनपर इस महामारी ने लॉकडाउन के चलते गहरा प्रभाव छोड़ा है।

राशी संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सक्रिय रूप से मदद करने के लिए काम कर रही हैं। राशि की पहल #BeTheMiracle के तहत जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए कार्यरत है। वे कोविड के इस समय में उन लोगों की मदद करने के लिए अथक प्रयास कर रही है जिन्होंने अपनी आजीविका खो दी है। राशी इस नेक काम को बिना किसी को जताए चुपचाप सेवा करने में लगी हुई हैं। ऐसे में वे उनकी फैमिली और दोस्तों के कहने पर इस बात का खुलासा करने के लिए तैयार हुई हैं ताकि सामान्य विचारधारा रखने वाले दयालु लोग इस इनिशिएटिव का हिस्सा बन ज़रूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आएं।

#BeTheMiracle के साथ-साथ राशी रोटी बैंक जैसे संस्थाओं और स्वयंसेवकों के साथ जुड़ी हैं जो उन जानवरों की मदद कर रहे हैं जिन्हें विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान बिना भोजन या पानी के छोड़ दिया गया था। साथ ही, वे कुछ वृद्धाश्रम की सेवा में तत्पर हैं। इस क्षेत्र में कार्य करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि दोस्तों और परिवार से मिला हुआ डोनेशन पर्याप्त नहीं है, यह तो समंदर में एक बूंद पानी की तरह है। उनकी टीम ने मौजूदा हकीकत को दर्शाते हुए एक वीडियो का दस्तावेजीकरण किया है जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि यह लोगों को आगे आने और मदद करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

इस इनिशिएटिव के बारे में राशी खन्ना का मानना है कि- "महामारी से पीड़ित लोगों की दशा दिल दहला देने वाली है। #BeTheMiracle के जरिए मैं लोगों की हर मुमकिन मदद करने की कोशिश कर रही हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक ऐसी टीम का साथ मिला है जो इतनी बहादुर हैं, कि इस महामारी में भी घर से बाहर निकलकर लोगों की समस्याओं को सामने ला रही हैं। कई परिवार भुखमरी के कगार पर हैं जो हकीकत में बहुत ही बुरे समय से गुज़र रहे हैं। मैं चाहती हूं कि लोग दिल खोलकर डोनेशन करें, तिनका तिनका भी मायने रखता है। यह एक अत्यधिक राशि होना जरूरी नहीं है। हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि हम सब इस समय एक साथ हैं और केवल एक साथ रहकर ही हम इस कठिन समय को पार कर सकते हैं। और साथ में हम किसी के भी जीवन में चमत्कार ला सकते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com