सोनू सूद पर 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप, जारी है मामले की जांच

आज सोनू सूद को हर कोई उनके काम और उनके द्वारा लॉकडाउन में की गई सेवा के कारण ही जानता है, लेकिन अब सोनू सूद का नाम 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में सामने आया है।
सोनू सूद पर 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप
सोनू सूद पर 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोपSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

बॉलिवुड। कोरोना काल में हजारों लोगों की मदद के लिए आगे आए बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों खुद मुश्किल में नजर आरहे हैं। क्योंकि, पिछले दिनों मुंबई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जनता के मसीहा सोनू सूद की प्रॉपर्टी पर छापा मारा था। साथ ही उनकी प्रॉपर्टी पर सर्वे किया था। इन प्रॉपर्टीज में सोनू सूद के ऑफिस सहित उनकी छह अन्य प्रॉपर्टी भी शामिल हैं। आज उन्हें हर कोई उनके काम और उनके द्वारा लॉकडाउन में की गई सेवा के कारण ही जानता है, लेकिन अब सोनू सूद का नाम 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में सामने आया है।

सोनू सूद पर टैक्स चोरी का आरोप :

दरअसल, एक्टर सोनू सूद का नाम पिछले साल से ही काफी चर्चा में रहा है, लेकिन पिछले साल उनका नाम एक मसीहा की तरह ले रहे थे। क्योंकि, उन्होंने पिछले साल में लॉकडाउन में बहुत से प्रवासियों की मदद तब की जब सरकार भी उनकी मदद करने में असमर्थ नजर आरही थी। वहीं, अब उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि, सोनू सूद पर ना केवल 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप लगा है बल्कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जाँच जारी है और वह एक-एक करके लगातार चौथे दिन भी सोनू सूद की प्रॉपर्टीज पर छापे मारती जा रही है। इस प्रकार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टीम अब तक सोनू सूद के 28 ठिकानों पर छापे मार रही है।

डिपार्टमेंट के पास है पुख्ता सबूत :

खबरों की मानें तो, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सोनू सूद के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान टैक्‍स की बड़ी हेराफेरी को लेकर पुख्‍ता सबूत म‍िले हैं। बता दें, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने सोनू सूद के मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरग्राम के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, जांच के दौरान ही टीम को लगभग 20 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला। जाँच के दौरान ही टीम को 1 करोड़ 8 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ है, जबक‍ि 11 लॉकर्स की भी जानकारी मिली है। टैक्‍स की हेरफेरी सोनू सूद के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हुई है। साथ ही फिल्‍मों से म‍िली फीस में भी टैक्‍स की बड़ी गड़बड़ी देखी गई है।

चैर‍िटी फाउंडेशन के अकाउंट्स की जांच :

खबरों के अनुसार, इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की टीम सोनू सूद की चैर‍िटी फाउंडेशन के अकाउंट्स की भी जांच कर रही है। क्योंकि, टीम का ऐसा कहना है कि, 'एक्टर ने अपनी बेहिसाब आय को फर्जी कंपनियों के ज़रिए रूट किया है। अब तक की जांच में टीम को 20 फर्जी एंट्री का पता चला है।' टीम के अनुसार, '21 जुलाई 2020 से अब तक एक्टर द्वारा बनाए गए चैरिटी फॉउंडेशन ने करीब 18.94 करोड़ रुपये दान के रूप में एकत्र किए, जिसमें से करीब 1.9 करोड़ रुपये कई राहत कार्यों में खर्च किए गए जबकि, 17 करोड़ रुपए अब भी पड़े हुए हैं। जांच के दौरान ये भी पता चला है कि FCRA का उल्लंघन करते हुए सोनू सूद की इस चैरिटी फाउंडेशन में 2.1 करोड़ रुपए जमा किए गए।'

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया :

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है कि, सोनू सूद के लखनऊ में करीबी कारोबारी की इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के कई ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। इससे पता चला है कि, सोनू सूद ने इस ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट किया है, जिससे हुई कमाई को छिपाने के आरोप भी उन पर लगे हैं। आगे की जाँच में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि, ये ग्रुप भी बोगस बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर चुका है। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने ऐसे लगभग 65 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े कागजात बरामद किए हैं। साथ ही करोड़ों रुपये का कैश और डिजिटल ट्रांसजेक्शन भी इस इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप ने किया है, जिसको एकाउंट बुक में दर्शाया नहीं गया है। इन सब के अलावा सोनू सूद की कंपनी ने जयपुर की एक फर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप में 175 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट दिखाकर कर चोरी की कोशिश की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com