राज एक्सप्रेस। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई है उसके बाद से ही नेपोटिस्म के मुद्दे पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में बबाल मच रहा है हाल ही में मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे उन्होंने कई बातों के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े माफिया की बात की थी और कहा था म्यूजिक इंडस्ट्री से भी किसी कंपोजर, गीतकार या सिंगर के सुसाइड जैसी खबरें सामने आ सकती हैं हालांकि, उन्होंने उस वीडियो में टी-सीरीज या किसी का नाम नहीं लिया था। वहीं, अब सोनू निगम ने एक और वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने टी-सीरीज के मालिक को खुली चेतावनी दी है।
क्या है वीडियो में :
दरअसल, मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट 3 मिनट 50 सेकंड की वीडियो 22 जून को पोस्ट की है। जिसमें वो टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को खुली चेतावनी देकर उन्हें धमकाते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं उन्होंने इस वीडियो का कैप्शन कुछ ऐसा लिखा है कि, 'लातों के माफिया बातों से नहीं मानते'। बताते चलें, इस वीडियो में सोनू निगम कहते नजर आ रहे हैं कि-
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को लिया आड़े हाथ :
सोनू निगम ने अपने वीडियो में टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा छापी एक प्रेस रिलीज की बात की है। उन्होंने कहा आप इस तरह के न्यूजपेपर नहीं है आपने तब भी सिर्फ 6 लोगों के लिए बिना बदलाव करे प्रेस रिलीज पोस्ट कर दी। इसके बाद सोनू निगम ने भूषण कुमार का नाम लेते हुए कहा कि,
MeToo कैम्पेन के दौरान काफी चर्चा में थीं मरीना :
बताते चलें, इस वीडियो में सोनू निगम ने मरीना कुंवर का नाम लिया हैं, जो कि, एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। मरीना 2018 में बॉलीवुड में चल रहे MeToo कैम्पेन के दौरान काफी चर्चा में थीं। मरीना ने निर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर MeToo के तहत आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि, भूषण कुमार ने एक वीडियो में काम देने का बोल कर उन्हें घर बुलाया था और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी।
ट्रेंड हो रहा Sonu Nigam, Bhushan Kumar और #UnsubscribeTSeries :
सोनू निगम के वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर Sonu Nigam, Bhushan Kumar और #UnsubscribeTSeries काफी ट्रेंड करता नजर आया। सोनू निगम के फैंस ने जहां उनका सपोर्ट करता तो वहीं T-Series को Unsubscribe करने को कहा। इतना ही नहीं Sonu Nigam को लेकर 37.8K लोगों ने, Bhushan Kumar को लेकर 18.7K लोगों और #UnsubscribeTSeries को लेकर 46.2K लोगों ने ट्वीट किया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।