कुछ बेहतरीन भारतीय "Web Series" जिनका दूसरा सीज़न कभी नहीं आएगा, जानिए क्यों...
राज एक्सप्रेस। भारत में ओटीटी प्लेटफार्म और वेब सीरीज का उन्माद नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) में आई वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games ) से हुआ था। इस वेब सीरीज ने सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ऐसी जगह का दरवाजा खोला था, जहां उन्हें अपने हिसाब से और समय के अनुसार फिल्म/सीरीज देखने का मौका मिला था। 'सेक्रेड गेम्स' के सुपर हिट होने के बाद भारत में और कई वेब सीरीज आई, जिन्होंने दर्शकों का दिल भी जीता और कुछ का दिल भी दुखाया था।
वैसे तो वेब सीरीज को बनाने का एक अनकहा नियम होता है कि सीरीज में कभी भी कहानी समाप्त नहीं होती है और एपिसोड के आधार पर बटें होने की वजह से निर्माता और कहानीकार आपको जितनी चाहे उतनी बड़ी कहानी दिखा सकता है, पर भारत में कुछ ऐसी वेब सीरीज भी हैं जिसके पहले सीजन के बाद दूसरे सीजन को रद्द कर दिया गया है। आइए पढ़ते हैं कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में।
तांडव (Tandav) - अमेजन प्राइम :
करीब 2 साल पहले अमेजन प्राइम (Amazon Prime) में आयी सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और जीशान आयूब की 'तांडव' वेब सीरीज का पहला सीजन आया था। इस सीरीज को डायरेक्ट "एक था टाइगर" जैसी बेहतरीन फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने किया। था। पहले सीजन ने दर्शकों को दो धड़ों में बांट दिया था। जहां एक तरफ इसे सरकार और भारतीय समाज की सच्चाई को दिखाने के लिए सराहा जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ सीरीज में दिखाए गए कुछ दृश्यों पर भगवान शिव और जातिगत भेदभाव को लेकर दर्शकों और केंद्र में शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित कुछ हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी और इसे बैन करने की मांग भी की थी।
विवाद को बढ़ता देख सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर ने पूरी कास्ट और क्रू की तरफ से माफी भी मांगी थी, लेकिन यह लोगों के आक्रोश को कम करने के लिए काफी नहीं था। वेब सीरीज और उसके निर्माताओं के खिलाफ कुछ राज्यों में एफआईआर की गई थी। इन्हीं सब विवादों की वजह से अमेजन प्राइम ने इसके दूसरे सीजन को रद्द करते हुए कहा था कि भविष्य मैं वह किसी भी ऐसी भारतीय वेब सीरीज को अपने ओटीटी प्लेटफार्म में शायद जगह नहीं देंगे जिसमे राजनीति और धर्म को लेकर टिप्पणी की गई हो। जिसकी वजह अब दर्शकों को कभी भी तांडव का दूसरा सीजन देखने को नहीं मिलेगा।
बार्ड ऑफ ब्लड (Bard Of Blood)-नेटफ्लिक्स :
इमरान हाशमी, जयदीप अहलावत, विनीत कुमार और सोभीता धूलीपाला स्टारर बार्ड ऑफ ब्लड का सीजन-1 साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर आया था। यह सीरीज "बार्ड ऑफ ब्लड" नाम की ही किताब पर आधारित है जिसके लेखक बिलाल सिद्दीकी है। पहले सीजन को लोगों ने खूब सराहा था और कोविड लॉकडाउन के समय में इस सीरीज को बहुत से लोगों ने देखा था। दर्शकों को इमरान हाशमी का एक्शन और जासूस अवतार बहुत पसंद आया था। पहले सीजन में कुल 7 एपिसोड थे, जिसमे आखरी के एपिसोड में पहला सीजन दूसरे सीजन की स्थापना कर जाता है। गौरतलब है कि, इतने दर्शकों को लुभाने वाली इस वेब सीरीज को लगभग साढ़े 3 साल बाद भी उसका दूसरा सीजन नहीं मिला है, जिसका कारण नेटफ्लिक्स और सीरीज को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी रेड चिलीज़ (Red Chillies Entertainment) हैं।
इस बेहतरीन सीरीज के दूसरे सीजन को नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ द्वारा रद्द कर दिया गया था, जिसका कारण यह बताया गया कि जिस समय यह नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई थी उस समय कम लोगों ने इसे देखा था। इस सीरीज को विफल माना जा रहा था। लेकिन साल 2020 और 2021 में लॉकडाउन लगने के बाद बहुत से लोगों ने इसे देखा था। आपको बता दें कि शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ ने अब तक सिर्फ दो ही वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया है और हैरानी की बात यह है कि दोनों के दूसरे सीजन को रद्द कर दिया गया है।
लैला (Leila)- नेटफ्लिक्स:
लेखक प्रयाग अकबर की किताब "लैला" पर आधारित 'लैला' वेब सीरीज साल 2019 मे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह भारत की पहली डिस्टोपियन ड्रामा सीरीज थी, जिसमे एक देश की दशा और समाज के आज के चाल चलन के आधार पर भविष्य में कैसा समाज या देश बनेगा उसका चित्रांकन किया गया है। लैला ने भी भारत के ऐसे ही सच को दिखाने का प्रयास किया था जिसमे साल 2040 के भारत को दिखाया गया था कि कैसे हिंदू कट्टरवाद को एक काल्पनिक देश जिसका नाम आर्यावर्त है, के लोगों पर थोपा जा रहा है। कैसे अलग-अलग तरीकों से औरतों और पिछड़ों का शोषण भविष्य में होगा इस बात को लैला सीरीज में दर्शाया था, जो इसके दूसरे सीजन के रद्द होने का कारण भी बना।
जहां इस सीरीज को जनता ने सराहा था वहीं कुछ हिंदू संगठनों और दर्शकों ने इसका यह कहकर विरोध किया था कि इसमें हिंदू समाज और हिंदू समाज के पुनः उदय को गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया था। इस सीरीज के खिलाफ सोशल मीडिया में भी कुछ बॉयकॉट कैंपेन चले थे। अंततः विरोध को बढ़ता देख और भविष्य में नेटफ्लिक्स इंडिया के विरुद्ध विरोध को रोकने के लिए उन्होंने इसके दूसरे सीजन को रद्द कर दिया। अभिनेत्री हुमा कुरेशी को अपने अभिनय के लिए काफी सराहा गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।