हाइलाइट्स :
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' हाल ही में हुई रिलीज
फिल्म रिलीज से पहले दीपिका JNU पहुंची थीं, जिसके बाद उनका विरोध हो रहा है
एक बार फिर दीपिका लोगों के निशाने पर
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। दीपिका अपनी फिल्म के रिलीज से पहले JNU यूनिवर्सिटी पहुंची थीं। जिसके बाद से ही उनका विरोध किया जा रहा है। भले ही दीपिका JNU पहुंची थीं, लेकिन उन्होंने वहां कुछ भी नहीं कहा था। दीपिका के JNU पहुंचने के बाद उनकी फिल्म छपाक के बॉयकॉट करने की जंग छिड़ गई थी और अब सोशल मीडिया पर दीपिका को लेकर एक नया ट्रेंड चल रहा है। #दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ के जरिये लोग दीपिका को लक्स ब्रांड एम्बेसडर के पद से हटाना चाहते हैं।
लक्स बचाना है, तो दीपिका को हटाओ :
जानी-मानी कंपनी लक्स को लोग कह रहे हैं कि, अगर लक्स बचाना है, तो दीपिका को हटाओ। दीपिका जब से JNU में CAA का विरोध करने वाले छात्रों से मिलने गई हैं, तब से बॉलीवुड मूवी दर्शकों का एक ग्रुप उनकी फिल्म 'छपाक' का विरोध कर रहा है।
दीपिका को लेकर ऐड एजेंसी बरत रही है सावधानी :
आपको बता दें कि, दीपिका जिस भी कंपनी में प्रचार कर रही हैं, उसे कम ही दिखाया जा रहा है। दीपिका इस समय 23 ब्रांड्स का विज्ञापन कर रही हैं, वह एक फिल्म के लिए लगभग 10 करोड़ लेती हैं और विज्ञापन के लिए 8 करोड़ कोई भी ऐड एजेंसी किसी भी विवाद से बचना चाहती है।
विवादों के बीच फिल्म ने की इतनी कमाई :
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की कमाई की बात करें, तो बॉयकॉट के बाद छपाक ने पहले दिन 4.77 करोड़ की कमाई की थी। वहीं फिल्म ने शनिवार को 6.90 करोड़ से ऊपर की कमाई की। फिल्म की कमाई में तीसरे दिन उछाल आई है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 8 करोड़ कमाए हैं। इस हिसाब से फिल्म ने 3 दिन में 19.67 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को लेकर कई जगहों पर विरोध चल रहा है, जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ रहा है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।