'शेरशाह' बनी अमेजॉन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

फिल्म 'शेरशाह' को कोरोना के चलते OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, यही कारण है कि, शेरशाह IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है
'शेरशाह' बनी अमेजॉन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म
'शेरशाह' बनी अमेजॉन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पिछले साल के कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान बहुत सी बड़ी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं थीं। वहीं, हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' को भी कोरोना के चलते OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था। इसके बावजूद भी दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और यही कारण है कि, फिल्म 'शेरशाह' IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली यानी OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।

सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म :

दरअसल, विष्‍णुवर्धन के डायरेक्‍शन में बनी कैप्‍टन विक्रम बत्रा बायोपिक फिल्म 'शेरशाह' 12 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। तब से यह फिल्म जमकर धमाल मचा रही है। इसके अलावा फिल्म 'शेरशाह' IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली हिंदी फिल्म बनने के साथ ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है। इस बारे में जानकारी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक पोस्ट से सामने आई है। उन्होंने इस पोस्ट क माध्यम से दर्शकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा,

"शेरशाह के लिए हमें जो प्यार और सराहना मिल रही है, उससे मैं बेहद खुश हूं। इसे अमेज़न प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"

सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभिनेता

शेरशाह की रेटिंग और स्ट्रीम :

बताते चलें, करण जौहर के कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बायोपिक पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' को 8.9 की रेटिंग मिली है साथ ही यह फिल्म IMDb पर सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म भी है। इस फिल्म को 4100 से अधिक भारत के नगरों और शहरों के साथ ही दुनियाभर के 210 देशों और क्षेत्रों में दर्शकों द्वारा स्ट्रीम की गई है। फिल्म 'शेरशाह' के निर्देशक विष्णु वर्धन है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नजर आए हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल युद्ध के शहिद कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में नजर आए है, जो युद्ध में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे। करण जौहर इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।

कई सितारों ने की 'शेरशाह' की तारीफ :

बताते चलें, पिछले दिनों कई फिल्मी सितारों ने 'शेरशाह' देखकर फिल्म की खूब तारीफ की है। वहीं, आज सिद्धार्थ के धन्यवाद वाले पोस्ट के बाद अभिनेत्री कियारा आडवाणी और धर्मा प्रोडक्शन टीम, के साथ ही साथ फिल्म के डायरेक्टर ने भी अपने फैंस को धन्यवाद दिया साथ ही अपनी खुशी जाहिर की है। फिल्म शेरशाह की सफलता पर निर्माता करण जौहर ने कहा

'शेरशाह फिल्म हमेशा हमारे दिल के करीब रही है, और फिल्म को मिले प्यार और प्रशंसा को देखकर मुझे फिल्म और इससे जुड़े हर व्यक्ति के बारे में अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस होता है। PVC पुरस्कार विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की वह कहानी है जिसे कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल पाएगा। इस कहानी के जरिये उनके जीवन, उनके जुनून, देश और डिंपल के लिए उनके प्यार की गहराई समझने के साथ ही हम ये भी समझ पाए कि किस चीज ने उन्हें बहादुर दिल बनाया।'

करण जौहर, फिल्ममेकर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com