राज एक्सप्रेस। इस समय तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कहर को पूरा देश झेल है। इस वायरस से चल रही देश में जंग के खिलाफ बॉलीवुड सितारे मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी बीच एक्टर शाहरुख खान एक बार फिर से मदद के लिए आगे आए हैं। शाहरुख खान ने सोमवार को 25000 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट) महाराष्ट्र मेडिकल स्टाफ को मुहैया करायी हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा शुक्रिया:
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसके लिए शाहरुख खान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "उनकी ये कोशिश कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और इससे चिकित्सकों की सुरक्षा करने में भी हमें काफी आसानी होगी।"
शाहरुख खान ने भी किया शुक्रिया:
शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा कि, "सर आपका धन्यवाद सभी किट्स को सोर्स तक पहुंचाने में। हम सभी इस जंग में साथ हैं। खुशी है कि, मैं लोगों के काम आ सका हूं। उम्मीद करता हूं कि, आपका परिवार और टीम सेफ रहे और हेल्दी रहे।"
इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी कंपनियों के समूह के साथ मदद का हाथ बढ़ाया था।
इस तरह से शाहरुख ने दिया योगदान:
शाहरुख खान ने पहला- डोनेशन PM Cares Fund में दिया।
शाहरुख खान ने दूसरा डोनेशन महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया।
शाहरुख खान ने तीसरा डोनेशन स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (जिसके मुताबिक 50 हजार PEP किट्स उपलब्ध कराई जाएंगी)।
शाहरुख खान ने चौथा डोनेशन संस्था एक-साथ: द अर्थ फाउंडेशन को दिया (जिसके तहत 5500 परिवारों को महीने तक मुफ्त खाना खिलाया जाएगा)।
शाहरुख खन ने पांचवां डोनेशन रोटी फाउंडेशन को (जो हर दिन 10,000 लोगों को एक महीने तक 3 लाख खाने के पैकेट उपलब्ध कराएगा)।
शाहरुख खान ने छठवां डोनेशन संस्था वर्किंग पीपल्स चार्टर को दिया (जो दिल्ली के 2500 डेली वेज वर्कर्स तक राशन और खान के चीजें पहुंचा रही है)।
वहीं शाहरुख खान ने सातवां डोनेशन यूपी, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए मासिक वेतन का भी ऐलान किया।
इसके अलावा शाहरुख खान ने अपने चार मंजिला ऑफिस को भी क्वारंटाइन केंद्र बनाने के लिए दिया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।