शमशेरा की आलोचना पर संजय दत्त ने जारी किया लंबा पोस्ट
शमशेरा की आलोचना पर संजय दत्त ने जारी किया लंबा पोस्टKavita Singh Rathore - RE

फिल्म 'शमशेरा' की असफलता पर मिल रही आलोचना पर संजय दत्त ने जारी किया लंबा पोस्ट

फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कुछ खास नहीं रहा। इसी बीच संजय दत्त ने रिएक्शन देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया है।
Published on

Sanjay Dutt Reaction Post on Shamshera Failure : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि, रणबीर कपूर और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता और अभिनत्री के फैंस उन्हें अच्छे रिव्यू ही दे रहे हैं। बता दें, यह फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कुछ खास नहीं रहा। इसी बीच फिल्ममेकर करण मल्होत्रा ने बॉक्स ऑफिस पर 'शमशेरा' को लेकर एक बयान साझा किया था, जिस पर अब संजय दत्त ने रिएक्शन देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया है।

शमशेरा को मिल रही नफरत पर संजय दत्त ने दिया रिएक्शन :

बताते चलें, फिल्म शमशेरा जनता को उतना नहीं लुभा पाई जितना इसकी रिलीज से पहले सोचा गया था। क्योंकि, रणबीर कपूर ने काफी समय बाद किसी फिल्म में इस तरह का किरदार निभाया था। हालांकि, कुछ फेन्स ने इस फिल्म की तारीफ भी की है, लेकिन इस फिल्म को ज्यादातर लोगों से नफरत ही मिल रही है। इस पर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस संजय ने कई बातें कही है। जो फिल्ममेकर करण मल्होत्रा को समझाने के तौर पर भी कही गई हैं। संजय दत्त ने इस पोस्ट में लिखा है कि,

"यह फिल्म खून, पसीने और आंसूओं से बनी है। यह फिल्म किसी सपने की तरह थी, जिसे हमने स्क्रीन तक पहुंचाया है। फिल्में ऑडियंस के एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती हैं, और हर फिल्म को कभी न कभी अपने ऑडियंस मिल ही जाते है। शमशेरा को बहुत से लोगों से नफरत मिल रही है। कुछ लोग तो फिल्म को बिना देखे ही इसके बारे में उल्टा सीधा कह रहे हैं। मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि लोग आपकी मेहनत की इज्जत नहीं करते हैं। एक न एक दिन फिल्म अपनी ऑडियंस को पा ही लेगी।"

संजय दत्त, बॉलीवुड अभिनेता

संजय दत्त ने की फिल्ममेकर करण की तारीफ :

संजय दत्त ने अपने इस पोस्ट में फिल्ममेकर करण की जमकर तारीफ की। संजय ने लिखा है कि, "मैं फिल्ममेकर के तौर पर और एक अच्छे इंसान के रूप में भी करण को काफी एडमायर करता हूं। अपने 4 दशक के करियर में मैंने जितने भी डायरेक्टर्स के साथ काम किया, करण उन सब में सबसे बेस्ट हैं। मैंने करण के साथ अग्निपथ भी की थी। उसमे मैंने कांचा चीना का किरदार निभाया था। वो मुझ पर काम को लेकर भरोसा करता है और करण ने मुझ पर शमशेरा के लिए भी भरोसा किया। करण मेरी फैमिली की तरह हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात होती है। मैं हमेशा करण के साथ खड़ा रहूंगा।"

संजय दत्त ने की रणबीर की तारीफ

संजय दत्त ने इसके अलावा अपने पोस्ट में यूनिट क लोगों को धन्यवाद देते हुए भी काफी कुछ लिखा। साथ ही शमशेरा के लिए रणबीर कपूर को क्रिटिसाइज करने वाले के लिए संजय ने लिखा, "मुझे यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि, कैसे लोग हमारे समय के सबसे हार्ड वर्किंग और टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल रणबीर कपूर के काम के बारे में नफरत फैलाने के लिए कितने उत्सुक हैं। हमारे लिए नफरत से ज्यादा आर्ट और कमिटमेंट्स मायने रखते हैं। जो प्यार हम फिल्म और उससे जुड़े लोगों के लिए फील करते हैं वो इन सारी चीजों से परे है।" इसके अलावा भी उन्होंने कई बाते लिखते हुए अंत में फेमस सॉन्ग की लाइन लिखी,

"बाकी कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com