फिल्म से जुड़ी जानकारी :
फिल्म - 'घोस्ट'
स्टारकास्ट - सनाया ईरानी, शिवम भार्गव
डायरेक्टर - विक्रम भट्ट
प्रोडूयसर - वासु भगनानी
रेटिंग - 3.5 स्टार
राज एक्सप्रेस। विक्रम भट्ट को अगर हॉरर फिल्मों का किंग कहा जाए, तो यह कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि अभी तक उन्होंने जितनी भी हॉरर फिल्में बनाई हैं, उसमें से ज्यादातर फिल्में सफल हुई हैं। अब विक्रम भट्ट अपनी अगली फिल्म 'घोस्ट' लेकर तैयार हैं, जो कि सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
स्टोरी :
फिल्म की कहानी लंदन में रह रहे करन खन्ना (शिवम भार्गव) की है, जो कि अपनी पत्नी बरखा के साथ काफी खुश है। एक दिन जब वो घर लौटता है, तो उसे पता चलता है कि, उसकी पत्नी का मर्डर हो चुका है। लंदन की पुलिस करन को उसकी पत्नी के मर्डर केस के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन करन खुद को बेकसूर बताता है और कहता है कि, उसकी पत्नी का मर्डर घोस्ट ने किया है। कोर्ट करन की बात नहीं मानता, जिसके बाद करन लंदन की फेमस लॉयर सिमरन सिंह (सनाया ईरानी) को अपना केस लड़ने के लिए कहता है। अब क्या सिमरन करन को कोर्ट में बेकसूर साबित कर पाएगी या फिर करन झूठ बोल रहा है। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट विक्रम भट्ट ने किया है जो कि डराने में माहिर माने जाते हैं और इस बार भी विक्रम भट्ट काफी हद तक डराने में सफल होते हैं। फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आपके दिल की धड़कन बढ़ सकती हैं। फिल्म का प्लाट बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी ठीक है और सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी लाजवाब है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें, तो फिल्म की हीरोइन सनाया ईरानी हैं और उनका काम फिल्म में लाजवाब है। फिल्म के कई सीन्स में उनके एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। शिवम भार्गव ने भी बढ़िया काम किया है। विक्रम भट्ट की परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी उम्दा काम किया है।
क्यों देखें :
फिल्म को देखने की सबसे बड़ी वजह यह है कि, फिल्म आपको डराने में सफल होती है। फिल्म देखते वक्त शायद आपको डर भी लग सकता है। अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो हॉरर और थ्रिलर से भरी हुई फिल्म 'घोस्ट' आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।