राज एक्सप्रेस। इन दिनों दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत फैली हुई है। पूरी दुनिया में अभी तक लाखों लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच हॉलीवुड अभिनेता रेयान रेनॉल्ड और उनकी पत्नी ब्लेक लाइवली कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आए हैं।
दरियादिली की वजह से चर्चा में है अभिनेता :
हॉलीवुड अभिनेता रेयान रेनॉल्ड हमेशा अपने लुक्स और फिल्मों के लिए चर्चा में रहते हैं, वो एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार रेयान अपनी फिल्म या किसी कन्ट्रोवर्सी की वजह से नहीं, बल्कि अपनी दरियादिली की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। रेयान रेनॉल्ड और उनकी वाइफ ब्लाक लिवली ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने के लिए 1 मिलियन डॉलर डोनेट किए हैं।
डोनेट किए 1 मिलियन डॉलर :
दरअसल रेयान रेनॉल्ड और उनकी वाइफ ब्लाक लिवली ने NGO फिडिंग अमेरिका और फूड बैंक कनाडा 1 मिलियन डॉलर यानी की करीब साढ़े सात करोड़ के आसपास डोनेट करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी रेयान रेनॉल्ड ने एक ट्वीट के ज़रिए दी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपने स्वास्थ्य की चिंता करने की अपील भी की है।
रेयान रेनॉल्ड ने किया ट्वीट :
रेयान रेनॉल्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "ब्लॉक और मैं फिडिंग अमेरिका और फूड बैंक कनाडा को 1 मिलियन डॉलर दान कर रहे हैं। अगर आप दान कर सकते हैं, तो इन आर्गनाइजेशन को हमारी जरुरत है।"
ये एक्टर्स कोरोना वायरस की चपेट में :
आपको बता दें कि, हॉलीवुड के कई एक्टर्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ऑस्कर विनिंग एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन टॉम, गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर क्रिस्टोफर हिव्जू, 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस' एक्टर इदरिस एल्बा और जेम्स बॉन्ड गर्ल ओल्गा कुरीलेन्को कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।