बड़े बजट की फिल्म RRR और राधे श्याम की रिलीज डेट टली

इस साल की शुरुआत भी बॉलीवुड के लिए कुछ खास होती नजर नहीं आरही है। क्योंकि, एक बार फिर रिलीज डेट टालने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीते दिनों फिल्म जर्सी के बाद RRR और राधे श्याम की रिलीज डेट टल गई है।
बड़े बजट की फिल्म RRR और राधे श्याम की रिलीज डेट टली
बड़े बजट की फिल्म RRR और राधे श्याम की रिलीज डेट टलीSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पिछले साल के कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान बहुत सी बड़ी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं थीं इतना ही नहीं बहुत सी फ़िल्में अपनी रिलीज डेट से काफी समय बाद रिलीज की गई थी। वहीं, अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है। क्योंकि, इस साल की शुरुआत भी बॉलीवुड के लिए कुछ खास होती नजर नहीं आरही है। क्योंकि, एक बार फिर रिलीज डेट टालने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीते दिनों फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के बाद अब RRR और राधे श्याम की भी रिलीज डेट टल गई है।

RRR और राधे श्याम की रिलीज डेट टली :

दरअसल, देश में कोरोना से बने हालात फिर बिगड़ते नजर आरहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में सरकार ने फिर से नाईट कर्फ्यू लगाने के साथ ही सिनेमा घर भी बंद कर दिए है। ऐसे में कोरोना वायरस का बुरा असर अब बॉलीवुड पर पड़ता नजर आरहा है। क्योंकि, एसएस राजामौली की आगामी फिल्म RRR और प्रभास स्टारर की फिल्म राधे श्याम पर पड़ता नजर आरहा है, क्योंकि इन दोनों ही फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। जी हां, RRR फिल्म को इसी महीने 7 जनवरी और राधे श्याम को 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना और नए Omicron वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के चलते इसकी रिलीज डेट टल गई है।

क्यों लिया फैसला :

बता दें, मेकर्स ने ये फैसला कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। हालांकि, RRR के मेकर्स नई रिलीज डेट की जानकारी अभी तक नहीं दी है। मेकर्स को यह फैसला महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया गया है। बता दें, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में थिएटर 50% ऑक्यूपेंसी के साथ खोले जा रहे हैं। जबकि, दिल्ली में थिएटर पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।

RRR और राधे श्याम का बजट

बताते चलें, यह दोनों ही फिल्में बड़े बजट की हैं। इनमें से फिल्म RRR का बजट 400 करोड़ रुपए है। जबकि, राधाकृष्ण कुमार के डायरेक्शन में बनी राधे श्याम का बजट 350 करोड़ रुपए का है। बता दें उससे पहले राधे श्याम की पहली रिलीज डेट 30 जुलाई 2021 थी। इसके बाद यह टलकर 14 जनवरी 2022 कर दी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com