राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ बेबाकी बयान के लिए भी जानी-जाती हैं। कंगना की तरह ही उनकी बहन रंगोली अकसर अपने ट्वीट के कारण चर्चा में रहती हैं। कंगना की बहन रंगोली ने हाल ही में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की सेरोगेसी के जरिए मां बनने को लेकर निशाना साधा था, अब बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर रंगोली के निशाने पर आ गए हैं।
करण जौहर की फिल्म 'तख्त' की शूटिंग अभी शुरु हुई भी नहीं है। उससे पहले ही यह फिल्म चर्चा में आ गई है और इस फिल्म के खिलाफ ट्विटर पर #BoycottTakht ट्रेंड किया जा रहा है।
क्या है मामला :
बता दें कि, 'तख्त' फिल्म के पटकथा लेखक हुसैन हैदरी ने एनआरसी और सीएए को लेकर विवादित ट्वीट किया। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद रंगोली ने इसे रिट्वीट करते हुए करण जौहर से ताबड़तोड़ सवाल पूछे। रंगोली ने करण जौहर की इस फिल्म पर भी निशाना साधा और फिल्म के लेखक पर हिंदू विरोधी ट्वीट करने का आरोप लगाया।
क्यों ट्रेंड हुआ #BoycottTakht :
करण जौहर की फिल्म 'तख्त' एक पीरियड ड्रामा है, जिसके लेखक हुसैन हैदरी हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर सीएए विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था और अब इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने इसी वजह से #BoycottTakht भी ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।
इसे लेकर करण जौहर और हुसैन हैदरी को रंगोली ने जमकर कोसा। हुसैन ने ट्वीट में लिखा है, "मेरा अनुमान है कि, उच्च जाति की महिलाएं जो आज संघी और हिंदुत्ववादी हैं, उन्हें अंत में धोखा दिया जाएगा। यह देश द्वारा प्रायोजित हिंदू आतंकवाद है और देश में आतंकवादहिंदू स्पोंसर्ड हैं।"
रंगोली ने फिल्म 'तख्त' को लेकर किया ट्वीट :
रंगोली ने करण जौहर को निशाने पर लेते हुए सवाल किया कि 'पापा जी (करण जौहर) ये क्या हो रहा है। आप इस्लाम इनवेजन पर फिल्म बना रहे हैं या देश में इस्लाम इनवेजन लाने की कोशिश कर रहे हैं। रंगोली आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मैंने मेथड एक्टिंग तो सुना था मेथर्ड डायरेक्शन के बारे में पहली बार सुना।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।