स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग, फिल्मों के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। इन दिनों वो अपनी वेबसीरीज 'रसभरी' को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। इस वेबसीरीज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है और इस सीरीज को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, फैंस को एक्ट्रेस की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। इस बीच राइटर प्रसून जोशी ने इस मूवी के एक सीन पर अपना रिएक्शन दिया है। फिल्म के एक सीन को लेकर उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है।
प्रसून जोशी ने किया ट्वीट:
प्रसून जोशी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वेब सीरीज 'रसभरी' के बच्ची के डांस के एक सीन को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "दुःख हुआ, वेब सीरीज #rasbhari में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है। आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं, यहां बच्चों प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी।"
इस सीन को लेकर प्रसून जोशी हुए नाराज:
वहीं अगर स्वरा भास्कर की वेब सीरीज 'रसभरी' के विवादित सीन की बात की जाए तो, इस सीरीज में स्वरा भास्कर के बचपन का रोल अदा कर रही बच्ची अपने घर में चल रही पार्टी में उत्तेजक डांस करती नजर आती हैं। बच्ची के पिता सहित पार्टी में बाकी आदमी शराब पीते हुए बच्ची का डांस देख रहे होते हैं। डांस देख एक आदमी बच्ची के पिता को सलाह देता है कि, 'बच्चों पर कंट्रोल रखें' प्रसून जोशी ने इस सीन पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है और गुस्सा जाहिर किया है। प्रसून जोशी द्वारा किया हुआ ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रसून जोशी के इस ट्वीट पर कई लोग अपना अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं।
स्वरा भास्कर ने भी किया रिप्लाई:
प्रसून जोशी की इस शिकायत पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आदर सहित सर, शायद आप सीन को गलत समझ रहे हैं, जैसा वर्णन किया गया है, सीन उसका उल्टा है। बच्ची अपनी मर्जी से नाच रही है, पिता देखकर झेंप जाता है और शर्मिंदा होता है। नाच उत्तेजक नहीं है। बच्ची बस नाच रही है। वो नहीं जानती समाज उसे भी एक खास नजर से देखेगा, सीन यही दिखाता है।"
इससे पहले भी स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी वेब सीरीज 'रसभरी' का ट्रेलर शेयर कर लिखा था, "दोस्तों! रसभरी के जादू से कोई नहीं बच सकता, आजमा के देखें।"
आपको बता दें कि, निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ 25 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई है। इसी समय, यह सीरीज एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें एक लड़का अपने क्लास की टीचर के प्यार में पड़ा जाता है। स्वरा भास्कर सीरीज में टीचर भूमिका निभा रही हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।