संगीत सेतु में सजी गायकों की महफिल, PM मोदी ने की तारीफ
राज एक्सप्रेस। महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस के इस जंग में भारतीय सिंगर भी अपना योगदान दे रहे हैं। भारत के कुछ दिग्गज सिंगर ने साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने और लाइन परफॉर्म करने का फैसला किया है। पीएम केअर्स फंड के लिए 18 गायक संगीत के मंच 'संगीत सेतु' पर एक साथ आए हैं। इस कार्यक्रम के बारे में सिंगर कैलाश खेर ने ट्वीट किया था। उनके इस ट्वीट की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे शेयर किया है।
पीएम मोदी ने की तारीफ:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश खेर के ट्वीट को शेयर करके तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "शानदार पहल! इस मंच पर आने के लिए सभी कलाकारों को मेरी शुभकामनाएं। इसे सुनना शानदार होगा।"
कैलाश खेर ने किया था ट्वीट:
बता दें कि, सिंगर कैलाश खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संगीत सेतु से जुड़ा एक वीडियो साझा किया था। इसमें उन्होंने लोगों से संगीत सेतु से जुड़ने की अपील की थी जो कि, 10 से 12 अप्रैल तक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म और डी2एच प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किए जा रहे हैं।
3 दिन के लिए आयोजित हुआ कॉन्सर्ट:
आपको बता दें कि, इंडियन सिंगर्स राइट असोसिएशन यानी ISRA ने 3 दिन के कॉन्सर्ट 'संगीत सेतु' की घोषणा की है, जिसे अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं। दरअसल, संगीत सेतु, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फंड इकट्ठा करने और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की एक कोशिश है।
शुक्रवार को संगीत सेतु का पहला:
शुक्रवार को 'संगीत सेतु' का पहला दिन था। पहले दिन सिंगर कैलाश खेर, अनूप जलोटा समेत कई गायकों ने प्रस्तुती दी। कैलाश खेर ने पहले दिन आध्यात्मिक तांडव सुनाया। उन्होंने बाहुबली फिल्म का गाना 'कौन है वो कौन है' गाया।
अक्षय कुमार कर रहे हैं होस्ट:
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार संगीत सेतु के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। पहले दिन अक्षय कुमार ने कहा कि, संगीत सेतु कार्यक्रम कोरोना के इस संकट की घड़ी में पूरे देश को जोड़ेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।