Oscar Awards: भारत को अब तक मिल चुके हैं इतने अवार्ड, जानिए किन-किन भारतीय कलाकारों ने हासिल की जीत
Oscar Awards: ऑस्कर अवार्ड सिनेमा और मनोरंजन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। हर साल अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में योगदान देने वाले कलाकारों को यह दिया जाता है। आइए जानते हैं अब तक किन-किन भारतीय कलाकारों और किस श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड मिला है।
इन्हें मिला Oscar अवार्ड:
भानु अथैया ने जीता कॉस्ट्यूम डिजाइनल का अवार्ड
फिल्ममेकर सत्यजीत रे को मिला यह अवार्ड
फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की मिला ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी का अवार्ड
एआर रहमान को मिला स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए अवार्ड
‘जय हो’ सॉन्ग को मिला ऑस्कर अवार्ड
फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को मिला ऑस्कर अवार्ड
फिल्म The Elephant Whisperer शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड
भानु अथैया ने जीता कॉस्ट्यूम डिजाइनल का अवार्ड:
बता दें कि, सबसे पहला ऑस्कर अवार्ड भारत में कॉस्ट्यूम डिजाइनल भानु अथैया ने जीता था। साल 1983 में आई फिल्म ‘गांधी’ के लिए भानु अथैया ने जॉन मोलो के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। इसके लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड मिला था।
फिल्ममेकर सत्यजीत रे को मिला यह अवार्ड:
इसके बाद दूसरा ऑस्कर अवार्ड भारत में फिल्ममेकर सत्यजीत रे को मिला था। ये अवार्ड 1991 में दिया गया था, सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’का ऑस्कर अवार्ड दिया गया था।
‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ को मिला ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी का अवार्ड:
वहीं, तीसरा ऑस्कर अवार्ड साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए दिया गया था। बता दें, फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी का ऑस्कर रेसुल पोक्कुट्टी को दिया गया था। इस फिल्म ने तीन ऑस्कर जीते थे।
पहला: स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दूसरा अवार्ड म्यूजित और सॉन्ग के लिए एआर रहमान को मिला था। उन्हें बेस्ट म्यूजिक कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
दूसरा: स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दूसरा अवार्ड म्यूजित और सॉन्ग के लिए एआर रहमान को मिला था। उन्हें बेस्ट म्यूजिक कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
तीसरा: फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में ‘जय हो’ सॉन्ग के गीतकार गुलजार को फिल्म का तीसरा ऑस्कर अवार्ड मिला था।
RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को मिला अवार्ड:
वहीं, इस साल 2023 के ऑस्कर अवार्ड में फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड दिया गया है। इस गाने को सिपलीगंज और काल भैरव ने गाया है। वहीं, इस गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है। ऑस्कर मिलना फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली के लिए ये बहुत बड़ी बात है।
The Elephant Whisperer को मिला बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड:
इसी साल फिल्म The Elephant Whisperer शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट शॉर्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। इस को गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। इस कैटेगरी में 'हॉलआउट', 'हाउ डू यू मेजर ए ईयर?', 'द मार्था मिशेल इफेक्ट' और 'स्ट्रेंजर एट द गेट' जैसी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्में शामिल हुई थीं, लेकिन द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सभी को मात दे दी।
वो भारतीय फिल्में, ऑस्कर पहुंची, मगर नहीं जीत पाईं अवॉर्ड:
ऐसी कई फिल्में है, जो ऑस्कर में पहुंची, लेकिन ऑस्कर अवार्ड नहीं जीत पाई। इससे पहले अपुर संसार (1959), गाइड (1965), सारांश (1984), नायकन (1987), परिंदा (1989), अंजलि (1990), हे राम (2000), देवदास (2002), हरिचन्द्रा फैक्ट्री (2008), बर्फी (2012) और कोर्ट (2015) को भी भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है। यहां तक कि, फाइनल लिस्ट तक पहुंचने वाली फिल्मों में भी भारत की ओर से सिर्फ तीन फिल्मों के नाम महबूब खान की मदर इंडिया (1957), मीरा नायर की सलाम बॉम्बे (1988) और आशुतोष गोवारिकर की लगान (2001) ही शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।