2023 तक भारत में होंगे 500 मिलियन से अधिक ऑनलाइन वीडियो ग्राहक

ऑनलाइन वीडियो प्लॅटफॉर्म ओवर-द-टॉप (ओटीटी) सेवाओं की सदस्यता लेने वाले उपभक्ताओं में से 80% का कहना है कि उनकी सभी मनोरंजन की ज़रूरतें ऑनलाइन सामग्री के माध्यम से पूरी हो रही हैं।
ott sevice providers
ott sevice providersRISHABH JAT
Published on
Updated on
2 min read

भारत में 38 % लोग टीवी जैसे पारंपरिक सामग्री देखने के माध्यमों को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। कंसल्टेंसी फर्म केपीएमजी इंडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म इरोस नाउ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक हमें पता चला है कि, ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म की सेवाओं की सदस्यता लेने वालों में से 80% का कहना है कि, उनकी सभी मनोरंजन की ज़रूरतें ऑनलाइन सामग्री के माध्यम से पूरी हो रही हैं। और इनमें से 38% टीवी जैसे पारंपरिक माध्यमों को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

दुनिया में सबसे अधिक युवाओं का देश है-भारत, जो की ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म्स के बाजार के रूप में सबसे पसंदीदा जगह बन गया है। नेटफ्लिक्स हो या अमेज़न प्राइम भारतीय बाजार की पहली पसंद बन चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023 तक, भारत में 500 मिलियन से अधिक ऑनलाइन वीडियो ग्राहक होंगे, जो देश को चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो बाजार बना देगा। भारत में इंटरनेट उपयोग की रफ्तार तेजी से बढ़ी है और ग्रामीण अंचलो में भी इंटरनेट ने अपने पैर पसार लिए हैं, जिससे ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म के लिए एक नया बाजार उपलब्ध हो गया है।

क्या सोचते हैं बड़े और छोटे शहरों के लोग:

महानगरों में लोगों के पास समय बहुत कम होता है, जिंदगी में घर पर बैठ कर टीवी देखना बहुत मुश्किल हो गया है और इसी चीज़ ने बढ़ावा दिया है ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म्स को आप सफर के दौरान इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग अपने मोबाइल में आसानी से कर सकते हैं।

महानगरों के 88% लोग मानते है कि उनके मनोरंजन के समस्त साधन इन ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म से परिपूर्ण हो जाते हैं।

मोबाइल और ओटीटी का संबंध:

ओटीटी के अधिकांश दर्शक अपने मोबाइल फोन पर सामग्री देखते हैं। वास्तव में रिसर्च रिपोर्ट में 29% उत्तरदाताओं ने कार्यालय समय के दौरान भी ऑनलाइन वीडियो देखना स्वीकार किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि, उनके इंटरनेट सक्षम स्मार्ट टीवी पर लगभग 5% वॉच कंटेंट हैं, जो भविष्य में एक महत्वपूर्ण ग्रोथ एवेन्यू हो सकता है।

भारतीय हमेशा से वक़्त के साथ कुछ नया पसंद करते हैं और इसी बात का असर हमें ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म्स के जरिए देखने को मिला है । मनोंरजन के इस बदलते स्वरुप में भारतीय बाजार में हिन्दी वीडियोस को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसके साथ ही इंग्लिश वीडियोस की पसंद लगतार बढ़ती जा रही है।

इसी कारण से दुनिया भर की ऑनलाइन वीडियो इंडस्ट्रीस भारत की तरफ आकर्षित हो रहीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com