रामायण के 'राम' ने बयां किया अपना दर्द, कभी नहीं मिला सम्मान

हाल ही में 'रामायण' में भगवान राम का किरदान निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने अपना दर्द बयां किया है।
Ramayan Ram Arun Govil
Ramayan Ram Arun GovilSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के बीच रामानंद सागर की 'रामायण' का पुनः प्रसारण किया जा रहा है। इस शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। आज जब 'रामायण' का पुनः प्रसारण हो रहा है, तो हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। साथ ही इस शो में किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी फिर से चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन इनसे जुड़ी खबरें वायरल होती रहती हैं। अब हाल ही में 'रामायण' में भगवान राम का किरदान निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने अपना दर्द बयां किया है।

नहीं मिला कोई सम्मान:

आपको बता दें कि, 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल की एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है, लेकिन उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनके अनुसार, अभिनय में इतने साल देने के बावजूद आज तक उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला।

किया ट्वीट:

बता दें कि, अरुण गोविल ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,"चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया और यहां तक कि, मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।" अरुण गोविल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

दीपिका ने शेयर की कैमरे के पीछे की तस्वीर:

इससे पहले रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ अरुण गोविल नजर आ रहे हैं। वह राम के गेटअप में हैं। फोटो में दोनों सितारों के साथ डायरेक्टर रामानंद सागर भी दिख रहे हैं। इन तीनों के पीछे लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का रोल निभाने वाले कलाकार खड़े हुए हैं। तस्वीर में रामानंद के हाथ में किताब या कॉपी जैसा कुछ है, जिसे पढ़कर वह दीपिका और अरुण को कुछ समझा रहे हैं। फोटो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, 'कैमरे के पीछे।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com