बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपने नए गाने 'मधुबन' (Madhuban) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सनी का नया सॉन्ग 'मधुबन' लॉन्च हुआ है। सनी लियोनी ने अपने नए गाने का जमकर प्रमोशन भी किया है, लेकिन अब ये गाना विवादों में फंसता नजर आ रहा है। सनी के म्यूजिक वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स इस म्यूजिक वीडियो पर अपनी नाराजगी जता रहें हैं, इसके साथ ही इस वीडियो को यूट्यूब से हटाने की मांग कर रहे हैं।
धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप:
बता दें कि, सनी लियोनी के गाने 'मधुबन' को देखने के बाद धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है और यूजर्स अब इस गाने को यूयट्यूब से हटाने की मांग कर रहे हैं। 'मधुबन' गाने को लेकर यूजर्स का कहना है कि, इस गाने से हिंदूओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
सनी लियोनी ने शेयर किया था पोस्ट:
दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपने नए गाने को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "क्या आपने मधुबन गाना देखा?" सनी लियोनी के इस पोस्ट के बाद से ही लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
यूजर ने किए ऐसे कमेंट:
सोशल मीडिया पर इस गाने को बायकॉट करने की आवाज उठने लगी हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "आप लोगों ने हिंदू धर्म का मजाक बना दिया है।" वहीं एक और यूजर ने लिखा, "राधा डांसर नहीं थी वो भक्त थी और मधुबन एक महान जगह थी, वहां राधा ऐसे डांस नहीं करती थी, गाने के बोल शर्मनाक हैं।"
एक यूजर ने लिखा, "हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को क्यूं आहत कर रहे हो? प्लीज ऐसा मत करो।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मधुबन में राधिका कृष्णा के लिए कृष्णा के साथ नाचती थी.. ना की बार में बार डांसर की तरह।"
कनिका कपूर ने गाया है गाना:
आपको बता दें कि, सनी लियोनी के गाने 'मधुबन' मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने गाया है और गणेश आचार्य ने इसे कॉरियोग्राफ किया है। हाल ही में सनी और कनिका दोनों इस गाने को प्रमोट करने के लिए 'बिग बॉस 15' के सेट पर पहुंची थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।