बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों अपने नए गाने ‘कुसु कुसु’ (Kusu Kusu) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मेकर्स ने फैंस का इंतजार ख़त्म करते हुए फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) के गाने 'कुसु कुसु' रिलीज कर दिया है। यह फिल्म का एक आइटम सॉन्ग है, जिसमें नोरा फतेही जबरदस्त तरीके से थिरकती हुईं नजर आ रही हैं।
कैसा है गाना:
रिलीज हुए 'कुसु कुसु' गाने में नोरा फतेही के शानदार बेली डांसिंग मूव्स सभी को पसंद आ रहे हैं। इसका म्यूजिक भी सुनने में अच्छा लगा। इतना ही नहीं, गाने में एक झलक जॉन अब्राहम की भी देखने को मिली। ज़ारा खान और देव नेगी द्वारा गाया गया गाना 'कुसु कुसु' तनिष्क बागची द्वारा बनाया गया और लिखा गया यह एक ओरिजनल सॉन्ग है। इस गाने को आदिल शेख द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।
ऐसा लगता है कि, नोरा फतेही निर्देशक मिलाप जवेरी के लिए लकी साबित हुई है, क्योंकि 'दिलबर' और 'एक तो कम जिंदगी' जैसे प्रतिष्ठित गीतों में अभिनय करने के बाद निर्देशक के साथ नोरा का यह तीसरा सिजलिंग डांस नंबर है।
नोरा फतेही ने कही यह बात:
इस गाने को लेकर बात करते हुए नोरा फतेही ने कहा, "सत्यमेव जयते मेरे जीवन में एक अत्यंत विशेष स्थान रखता है और मैं सत्यमेव जयते 2 का भी हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। दिलबर की सफलता के बाद, दिलरुबा के रूप में वापस लौटने में सक्षम होने के लिए वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं, मैं मिलाप, निखिल सर और भूषण सर की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए चुना। मैं कुसु कुसु को पेश करने के लिए उत्साहित हूं और वास्तव में सभी से प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रही हूं।"
मिलाप मिलन ज़वेरी ने कही यह बात:
मिलाप मिलन ज़वेरी कहते हैं, "मैं पॉपुलर सॉन्ग 'दिलबर' और 'एक तो कम जिंदगानी' के बाद एक्साइटेड हूं कि, नोरा फतेही अब Kusu-Kusu में भी नजर आएंगी। वह मेरे लिए एक लकी रही हैं और उनकी जबरदस्त प्रतिभा को देख पूरे देश, वास्तव में दुनिया ने उन्हें सराहा है।"
बता दें कि, जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' अपनी निर्धारित रिलीज की तारीख से एक दिन पहले 25 नवंबर को सिनेमाघरों को रिलीज होगी। अब फिल्म में नोरा फतेही के गाने 'कुसु कुसु' ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।