सिंगर श्रुति राय का गाना 'मन का शोधते' हुआ रिलीज
राज एक्सप्रेस। पिकल म्यूजिक संगीत प्रेमियों के लिए एक नया रोमांटिक गीत 'मन का शोधते' लेकर आया है। आज सिंगल्स के दौर में अर्थपूर्ण बोल, मधुर स्वर, मनमोहक संगीत और मनमोहक प्रस्तुति का अनूठा संगम रचने वाला गीत 'मन का शोधते' लोगों को पसंद आ रहा है। कल मुंबई में इस सॉन्ग को मीडिया के बीच लॉन्च किया गया। लॉन्च इवेंट में वसंत राय, गायिका श्रुति राय, सदानंद शेट्टी, पिकल म्यूजिक के समीर दीक्षित और ऋषिकेश भिरंगी, निर्देशक कैलाश पवार, अभिनेता सीमा कुलकर्णी और प्रशांत कराड मौजूद थे।
सिंगर श्रुति राय और अभिषेक नलावड़े की सुरीली आवाज गीत को सुनने पर मजबूर करती है। यह गीत प्यार का एक अनोखा एहसास देता है। इस गाने को गीतकार अंबरीश देशपांडे ने लिखा है और संगीतकार अमेय मुले ने संगीत दिया है। इस गाने को डायरेक्टर कैलाश पवार ने शानदार तरीके से डायरेक्ट किया है।
सॉन्ग के बारे में श्रुति राय ने कहा कि मन की स्थिति को दर्शाने वाले इस गाने के बोल बेहद मार्मिक हैं और इस गाने की खास बात यह है कि इन्हें उपयुक्त संगीत संगीतकार अमेय मुले ने दिया है। इसलिए इस गीत को गाते समय, एक अलग शैली का गीत गाने का आनंद ही नहीं था, बल्कि प्रशंसकों के लिए कुछ अनूठा लाने का अवसर प्राप्त करने का संतोष भी था। डायरेक्टर कैलाश पवार ने बेहद खूबसूरत वीडियो बनाकर 'मन का शोधते...' गाने को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है।
समीर दीक्षित ने कहा कि पिकल एंटरटेनमेंट ने हमेशा उभरते हुए कलाकारों और नए गायकों को एक मंच दिया है और यह काम लगातार जारी रहेगा। गाने के वीडियो को मैक्सवेल फर्नांडिस ने प्रोड्यूस किया है। कोरियोग्राफी डांस डायरेक्टर प्रमोद कुमार बारी ने की है। प्रीतम अंडागले ने ड्रोन को संभाला है और संकलन का काम निर्देशक कैलाश पवार ने किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।