साउथ फिल्मों के जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) काफी समय से चर्चा में है। फैंस इस फिल्म का काफी समयस से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा और उत्सुकता बनाए रखने के लिए फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना 'नाचो नाचो' (Nacho Nacho) रिलीज कर दिया है। यह गाना साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) पर फिल्माया गया है।
बता दें कि, फिल्म 'आरआरआर' का पहला गाना 'नाचो नाचो' रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते ही ये गाना चर्चा में है। निर्देशक राजामौली ने फिल्म का पहला गाना तय समय से एक घंटे पहले रिलीज कर दिया है, जबकि मेकर्स ने बीते दिनों ऐलान किया था कि, फिल्म ट्रिपल आर का पहला गाना 'नाचो नाचो' बुधवार को चार बजे रिलीज किया जाएगा। फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहें हैं।
राम चरण ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेता राम चरण ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 'नाचो नाचो' गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "इस मास बीट पर डांस करने से खुद को नहीं रोक सकते हैं। आरआरआर मास एंथम मेरे भाई जूनियर एनटीआर के साथ। ये गाना रिलीज हो गया है।"
कैसा है गाना:
वहीं अगर रिलीज हुए इस गाने की बात करे, तो फिल्म का गाना 'नाचो नाचो' बहुत ही शानदार है। गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर एक साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहें हैं। बैकग्राउंड में फिल्म का भव्य सेट दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर गाना रिलीज होते ही सुर्खियों में बना है।
7 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म:
वहीं अगर फिल्म 'आरआरआर' की बात करें, तो फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं। यह आलिया और अजय का तेलुगू डेब्यू है। डीवीवी एंटरटेनमेंट्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। ये फिल्म अगले साल 7 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।