हरिहरन और साधना जेजुरिकर ने गजल 'दूरियां' के लिए मिलाया हाथ
हरिहरन और साधना जेजुरिकर ने गजल 'दूरियां' के लिए मिलाया हाथPankaj Pandey - RE

हरिहरन और साधना जेजुरिकर ने गजल 'दूरियां' के लिए मिलाया हाथ

पेशे से गजल गायिका साधना जेजुरिकर के बारे में बात करें तो वो टाइम्स पब्लिकेशन द्वारा जारी एक जीवनी पुस्तक 'गज़ल जादूगर - गुलाम अली' की सह-लेखिका भी हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। लगभग पिछले चार दशकों से लोगों का अपनी गायकी से मनोरंजन करने वाले सिंगर हरिहरन सिंगर साधना जेजुरिकर के साथ मिलकर 'दूरियां' नामक एक गजल अपने चाहने वालों के लिए लाए हैं। संगीत कैलाश गंधर्व द्वारा दिया गया है और गीत मदन पाल द्वारा लिखे गए हैं। म्युजिक प्रोड्यूस अक्षय हरिहरन द्वारा किया गया है और प्रमोद कुमार बारी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है, वीडियो कैलाश पवार द्वारा निर्देशित किया गया है। 'दूरियां' एक क्रॉस-कंट्री कोलैबोरेशन है जो प्यार में टूटे दिल वाले व्यक्ति की भावनाओं को दर्शाता है।

सिंगर साधना ने कहा, "दूरियां' गजल सांग हरिहरन जी के साथ गाना मेरे लिए बहुत खास है। मुझे लगता है कि मेरा सपना पूरा हुआ है। मैं उन्हें कई सालों से सुन रही हूं और अपने दिल से मैं उन्हें अपना गुरु मानती हूं। मैं 30 सालों से गाना गा रही हूं और एक क्लासिकल ट्रेन्ड सिंगर भी हूं। जब मैंने उन्हें गाना ऑफर किया तो उन्हें गाने के बोल पसंद आए और उन्होंने मेरे साथ गाना स्वीकार किया और यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। रिकॉर्डिंग सत्र के दौरान भी बेहद अच्छा अनुभव रहा। पूरी प्रक्रिया अद्भुत थी वह प्यारे कलाकार हैं और वह एक सहयोगी व्यक्ति भी हैं। उन्होंने मुझे बहुत जुनून के साथ प्रोत्साहित किया, हमने खुशी से रिकॉर्डिंग की। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।"

साधना के साथ जुड़ाव के बारे में बात करते हुए, हरिहरन ने कहा, "साधना के साथ यह अद्भुत रिकॉर्डिंग थी। गाने का वाइब मधुर - रोमांटिक लेकिन मंत्रमुग्ध करने वाला है। जब उन्होंने मुझे 'दूरियां' का पहला ड्राफ्ट सुनाया, तो मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गया। साधना का गायन इसका सही संयोजन है। उनका शास्त्रीय आधार अभूतपूर्व है और सटीकता के साथ किसी भी शैली में घुल मिल सकता है।"Pickle Music

पेशे से गजल गायिका साधना जेजुरिकर के बारे में बात करें तो वो टाइम्स पब्लिकेशन द्वारा जारी एक जीवनी पुस्तक 'गज़ल जादूगर - गुलाम अली' की सह-लेखिका भी हैं। साधना 1992 से आकाशवाणी, इंदौर के लिए गज़ल शैली में गा रही हैं। साधना ने वर्ष 1996 के दौरान संगीत रियलिटी शो, सा रे गा मा में भी भाग लिया था। उन्होंने विभिन्न कलाकारों के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच पर प्रदर्शन किया है। साधना ने दो बार मध्य प्रदेश सरकार का लता मंगेशकर जिला पुरस्कार जीता है और 1994 से आकाशवाणी के साथ गा रही हैं। 2014 में, उन्हें उनके गृहनगर में विक्रम पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

बता दें कि 'दूरियां' पिकल म्यूजिक यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है और यह एक फेमस म्यूज़िक लेवल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com