बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म सिनेमाघरों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी आ रही है, जहां यह पे पर व्यू के आधार पर उपलब्ध रहेगी। हाल ही में इस फिल्म का चौथा गाना 'जूम-जूम' भी रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान ने ये गाना अपने सोशल मीडिया में शेयर किया।
कैसा है गाना:
बता दें कि, इस गाने को जी-म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने की शुरुआत में सलमान खान एक शानदार ATV पर एंट्री लेते हैं और दिशा पाटनी फिनिश लाइन फ्लैग लहराती नजर आती हैं। गाने में सलमान खान और दिशा पाटनी के कमाल के मूव्स के अलावा ग्लैमरस अंदाज में दोनों की खूबसूरत कैमिस्ट्री भी दिखाई गई है।
यूलिया वंतूर ने दी है अपनी आवाज:
'ज़ूम-ज़ूम' एक रोमांटिक डांस नंबर है, जिसमें मस्ती की भरमार है। इस सॉन्ग में ग्रूवी बीट्स है। इस गाने के जरिए फिल्म में सलमान और दिशा के बीच नज़र आने वाली केमिस्ट्री की झलक देखने मिल रही है। डांस नंबर को सुरम्य और खूबसूरत एम्बी वैली में शूट किया गया है। गाने का संगीत साजिद-वाजिद ने कंपोज़ किया है और लिरिक्स कुणाल वर्मा द्वारा लिखित हैं। ऐश किंग और यूलिया वंतूर ने इसे अपनी आवाज़ दी ही।
सलमान खान ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेता सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर इस गाने को शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "यह ज़ूम-ज़ूम करने का वक़्त नहीं है, इसलिए घर पर ज़ूम-ज़ूम सुनिए और सुरक्षित रहिए।"
ये कलाकार आएंगे नजर:
सलमान खान के साथ फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी।फिल्मों को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।