मुंबई में म्यूजिक वीडियो 'वैमबैम' का हुआ लांच

हाल ही में म्यूज़िक वीडियो 'वैमबैम' को मुंबई के एक पांचसितारा होटल में लांच किया गया। इस मौके पर वीडियो के सितारें गीतल पटेल, प्रीयम गुज्जर, विकेड सन्नी और रेखा मौजूद थीं।
मुंबई में म्यूजिक वीडियो 'वैमबैम' का हुआ लांच
मुंबई में म्यूजिक वीडियो 'वैमबैम' का हुआ लांचPankaj Pandey
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। हाल ही में म्यूज़िक वीडियो 'वैमबैम' को मुंबई के एक पांचसितारा होटल में लांच किया गया। इस मौके पर वीडियो के सितारें गीतल पटेल, प्रीयम गुज्जर, विकेड सन्नी और रेखा मौजूद थीं।

मेकिंग रीलइज़न प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया :

मेकिंग रीलइज़न प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाये गये इस वीडियो के म्यूजिक को शिवांग माथुर ने अपनी धुनों से सजाया है। म्यूजिक वीडियो के बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं। म्यूजिक वीडियो को आवाज शिवांग माथुर और शुभेच्छा मोहंती ने दी है। इस वीडियो के म्यूज़िक प्रोड्यूसर रिषित चौहान हैं और म्यूज़िक एसिस्टेंट की ज़िम्मेदारी चिराग चोपड़ा ने संभाली है।

म्यूजिक वीडियो की सिनेमेटोग्राफी गुरू ख़ाब ने की है और एडिट न्यूओ क्लासिक स्टूडियोज़ ने किया है। म्यूजिक वीडियो को कोरियोग्राफ़र निखिल शर्मा ने किया है। गाने की मिक्सिंग पृथ्वी शर्मा ने की है और मास्टरिंग चिराग चोपड़ा और वोकल कंडक्टर्स अनुराग मोहापात्रा ने की है। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग शिल्पा चौरसिया व स्टाइलिंग निशा कलसानिया ने की है और हेयर व मेक-अप का काम राकेश तिवारी व भावना ने किया है।

गीतल पटेल आएंगे नजर :

इस म्यूजिक वीडियो में गीतल पटेल नजर आ रही हैं, जो कि मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट रह चुकी हैं। कलर्स चैनल के शो श्रीमद भागवत और ऑल्ट बालाजी की गंदी बात में नज़र आ चुके प्रियोम और रैपर विकेड सन्नी भी वीडियो में एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे।

वीडियो लांच के दौरान मौजूद गीतल पटेल का कहना:

म्यूजिक वीडियो लांच के दौरान मौजूद एक्टर और प्रोड्यूसर गीतल पटेल ने कहा," मेरे ख़याल से सेंसुयलिटी को एक्सप्लोर किया जाना चाहिए। हम एक तरफ दुनिया के सामने कामसूत्र पेश करते हैं और दूसरी तरफ़ हम लोग सेक्स को टैबू भी मानते हैं। हम एक ऐसी दुनिया में जीना चाहते हैं, जहां सेक्सुअल होने को किसी तरह की समस्या न माना जाए। हमारा यह म्यूजिक वीडियो बेहद बोल्ड विषय पर आधारित है।

वैमबैम वीडियो के थ्रीसम कॉन्सेप्ट के बारे में गीतल पटेल ने कहा,"यह आइडिया डायरेक्टर का था जो कि मुझे काफी पसंद आया। हम किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो कुछ भी देखते हैं, दरअसल वहीं सब कुछ हमारे आस-पास हो रहा होता है। मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो लोगों को जरूर पसंद आएगा।

बता दें कि, म्यूजिक वीडियो लांच के मौके पर राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि भी मौजूद थे। उनके अलावा मयंक निश्छल, सोहिल, डौली चावला, मिस्टर इंडिया स्टाइल आइकन लक्ष्य शर्मा आदि मौजूद थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com