राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक अपनी पहचान बना चुके अभिनेता मुकेश खन्ना को भला कौन नहीं जानता। मुकेश खन्ना हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। इन दिनों वो अपने पुराने शो 'शक्तिमान' को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में 90 के दशक के सीरीयल 'महाभारत', 'रामायण' और 'शक्तिमान' को फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है, जिसकी वजह से मुकेश खन्ना सुर्खियों में आ गए है।
मुकेश खन्ना इस बार केवल अपने किरदारों को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और निर्माता-निर्देशक एकता कपूर को फटकार लगाने की वजह से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा पर साधा निशाना:
मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि इस महाभारत और रामायण जैसी पौराणिक कथाओं का रीटेलीकास्ट होना उन लोगों के लिए बहुत जरूरी था, जिन्होंने इसे पहले नहीं देखा। यह सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगा, जिन्हें यह भी नहीं पता कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी लेकर आए थे।"
गौरतलब है कि, कौन बनेगा करोड़पती में अमिताभ बच्चन के सामने इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। इसलिए मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर निशाना साधा है।
टीवी इंडस्ट्री को लेकर साधा निशाना:
मुकेश खन्ना हमेशा से टीवी इंडस्ट्री पर इस बात के चलते निशाना साधते रहे हैं कि वो हिन्दू धर्म के पुराणों और धर्मग्रंथों के साथ खिलवाड़ करती है। कुछ समय पहले मुकेश खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मैं आजकल के शोज देखने की कोशिश करता हूं लेकिन ये क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर बहुत खिलवाड़ करते हैं। महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई जैसे सीरियल्स में मेकर्स टीआरपी के लिए कुछ भी दिखाते रहते हैं और कोई उनसे कुछ नहीं कहता है।'
एकता कपूर पर भी जताई नाराजगी:
बता दें कि, मुकेश खन्ना ने एकता कपूर के 'महाभारत' की भी काफी आलोचना की थी और उस समय अपने बयानों में कहा था कि, मेकर्स ने भारत के इतिहास के साथ खिलवाड़ किया है। अगर ऐसा किसी दूसरे धर्म के साथ होता तो सड़कों पर तलवारें निकल आती।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।