यशराज फिल्म्स ने निभाई दोस्ती, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' को भारत में डिस्ट्रब्यूट करने का लिया फैसला

दिवाली के पावन अवसर पर यश राज ने फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) के डिस्ट्रब्यूशन राइट्स खरीद लिए हैं और भारत में फिल्म 'ऊंचाई' को यशराज फिल्म वितरित करेगा।
फिल्म 'ऊंचाई'
फिल्म 'ऊंचाई' Social Media
Published on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दोस्ती निभाने के मामले में यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) भी किसी से कम नही हैं। जहां फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) दोस्ती के लिए कुछ कर गुजरने की 3 यारों की अद्भुत कहानी हैं, वहीं पर यश राज फिल्म्स की तरफ से एक मित्रता की एक बेजोड़ मिसाल देखने के लिए मिली हैं। जी हां, दीवाली के पावन अवसर पर यश राज ने राजश्री की बहुमूल्य फिल्म 'ऊंचाई' के डिस्ट्रब्यूशन राइट्स खरीद लिए हैं और भारत में फिल्म 'ऊंचाई' को यशराज फिल्म वितरित करेगा।

फिल्म के बारे में बात करते हुए रोहन मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट - डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ यश राज फिल्म्स कहते हैं कि, "YRF को भारत के प्रमुख बाजारों में राजश्री प्रोडक्शंस उंचाई- प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सूरज आर. बड़जात्या के सातवें निर्देशन के थियेट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स सौंपे जाने पर गर्व है। राजश्री के पास फिल्म निर्माण करने की समृद्ध विरासत है, जिसने हमेशा लोगों के दिलों में जगह बनाई है और हम उनकी नवीनतम पेशकश के साथ सहयोग करने के लिए रोमांचित हैं- एक आत्मा को हिला देने वाली फिल्म जिसे हम दर्शकों के देखने और स्वाद लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।"

पी.एस. राजश्री के रामनाथन ने कही यह बात:

पी.एस. राजश्री के रामनाथन कहते हैं, "यश राज फिल्म्स के साथ हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए जुड़ना सम्मान की बात है। 'ऊंचाई' यह सूरजजी की अब तक की सबसे खास फिल्म है और राजश्री के लिए यश राज परिवार की तरह है। यश राज फिल्म्स के साथ जुड़ना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है।"

फिल्म 'उंचाई' में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी जैसे भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं। इसमें परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोंगपा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'ऊंचाई', महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। 'उंचाई' 11 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com