कौन हैं ज़ैद खान जो फिल्म 'बनारस' से कर रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू, अरबाज खान ने लॉन्च किया था ट्रेलर
राज एक्सप्रेस। इन दिनों पैन इंडिया फिल्म 'बनारस' (Banaras) चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में अभिनेता ज़ैद खान (Zaid Khan) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सोनल मोंटेरो (Sonal Monteiro) भी नजर आने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ज़ैद खान और सोनल मोंटेरो।
कौन हैं ज़ैद खान:
ज़ैद खान एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, जोकि मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं, वो एक प्रशिक्षित कलाकार हैं और उन्होंने मुंबई में काफी समय व्यतीत किया है। अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से उन्होंने अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया और इस दौरान उन्हें हिंदी सिनेमा के भी काफी प्रस्ताव मिले। उनके पिता एक राजनेता हैं, जैद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, वो अपने परिवार के ऐसे पहले सदस्य हैं, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। ज़ैद खान अब जल्द ही फिल्म 'बनारस' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहें हैं।
वहीं, अगर अभिनेत्री सोनल मोंटेरो की बात करे, तो सोनल मोंटेरो ने इससे पहले साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
अरबाज खान ने लॉन्च किया फिल्म का ट्रेलर:
बता दें कि, पिछले दिनों पैन इंडिया फिल्म 'बनारस' का ट्रेलर लॉन्च बैंगलोर में किया गया। इस ट्रेलर लॉन्च मौके पर पूरे देश की नेशनल मीडिया मौजूद थी। फिल्म 'बनारस' से जैद खान और सोनल मोंटेरो बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर डॉक्टर वी रविचंद्रन और बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने किया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौजूद अरबाज खान ने एक्टर जैद खान को एक कॉन्फिडेंट एक्टर बताया।
अरबाज खान ने कही यह बात:
ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान अरबाज खान ने कहा, "मुझे फिल्म बनारस का ट्रेलर काफी पसंद आया है और मैं इसके लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं। मुझे फिल्म के हीरो जैद उनकी पहली ही फिल्म में काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। मैं बस उन्हें इतना कहना चाहूंगा कि करियर में फिल्में आती रहती हैं, हमें बस चुपचाप अपना काम करते रहना चाहिए और खुद पर मेहनत करनी चाहिए। करियर में कई बार हमें जिस फिल्म पर भरोसा होता है, वो नहीं चलती और जिस पर भरोसा नहीं होता, वो सुपरहिट हो जाती है इसलिए हमेशा हार्ड वर्क करते रहो।"
म्यूजिकल एंड मिस्टीरियस लव स्टोरी फिल्म है 'बनारस':
फिल्म 'बनारस' एक म्यूजिकल एंड मिस्टीरियस लव स्टोरी फिल्म है, फिल्म को बनारस के कल्चर पर बनाया गया है। फिल्म बनारस पहली ऐसी साउथ इंडियन फिल्म है, जिसके लगभग नब्बे प्रतिशत शॉट बनारस में ही शूट किए गए हैं। इसके अलावा फिल्म में भारत माता मंदिर और उसकी पूरी कहानी के साथ मुक्ति भवन और उसके महत्व को भी रहस्यमई लव स्टोरी के साथ जोड़ते हुए दिखाया गया है।
कब रिलीज होगी फिल्म:
वहीं, अगर फिल्म 'बनारस' में नजर आने वाले किरदारों की बात करे, तो फिल्म में जैद खान और सोनल मोंटेरो के अलावा देवराज, अच्युत कुमार और सुजय शास्त्री और बरकत अली भी नजर आएंगे। फिल्म को राइट और डायरेक्ट जयतीर्थ ने किया है और प्रोड्यूस तिलकराज बल्लाल ने किया है। बता दें कि फिल्म बनारस 4 नवंबर 2022 को हिंदी भाषा के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।