राज एक्सप्रेस। साउथ के सुपरस्टार अभिनेता थलापति विजय (Vijay) की फिल्म 'बीस्ट' (Beast) काफी समय से चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसी बीच 13 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'बीस्ट' से जुड़ी एक खबर सामने आई है। फिल्म की स्टोरी को लेकर इस्लामिक देश कुवैत ने पहले ही इसे बैन कर दिया है, अब एक और देश में विजय की फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में दिखाए गए टेरर एंगल से कई देश नाराज है। बताया जा रहा है कि, इस फिल्म में इस्लामिक आतंकवाद के सीन्स दिखाए गए हैं। जिसकी वजह से कई इस्लामिक देश नाराज हो गए हैं और फिल्म को बैन करने का फैसला ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इसी के चलते पहले कुवैत ने और अब कतर (Qatar) ने भी फिल्म 'बीस्ट' की रिलीज पर बैन लगा दिया है।
ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबलन ने ट्वीट कर फिल्म के कतर में बैन होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "कतर सरकार ने विजय की फिल्म 'बीस्ट' को बैन कर दिया है।"
'केजीएफ-2' से होगा आमना-सामना:
वहीं दूसरी तरफ भारत में फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। टिकटों की एडवांस बुकिंग के लिए ऑनलाइन मारा-मारी जारी है। बॉक्स ऑफिस पर विजय की 'बीस्ट' की टक्कर सुपरस्टार यश की 'केजीएफ-2' और शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' से होने वाली है।
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म:
बता दें कि, फिल्म पहले तमिल भाषा में ही रिलीज होनी थी, लेकिन 'पुष्पा' और 'आरआरआर' की दुनियाभर और हिंदी में मोटी कमाई देख मेकर्स ने इसे तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज करने का फैसला लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।