द यूपी फाइल्स का ट्रेलर राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने किया लॉन्च

इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। नीरज सहाई द्वारा निर्देशित और कुलदीप उमराव सिंह ओस्टवाल द्वारा निर्मित 'द यूपी फाइल्स' रियल इंसीडेट पर बेस्ड फिल्म है।
द यूपी फाइल्स का ट्रेलर राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने किया लॉन्च
द यूपी फाइल्स का ट्रेलर राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने किया लॉन्चRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • फिल्म 'द यूपी फाइल्स' का निर्माण का सफर बहुत आनंददायक रहा है।

  • हम एक उज्जवल यूपी देख रहे हैं।

  • सिनेमा अंततः समाज का परिचायक है।

राज एक्सप्रेस। राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा की मौजूदगी में लखनऊ में फिल्म द यूपी फाइल्स का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। नीरज सहाई द्वारा निर्देशित और कुलदीप उमराव सिंह ओस्टवाल द्वारा निर्मित 'द यूपी फाइल्स' रियल इंसीडेट पर बेस्ड फिल्म है।

निर्माता उमराव सिंह ओस्टवाल ने कहा, "फिल्म 'द यूपी फाइल्स' का निर्माण का सफर बहुत आनंददायक रहा है। हम कहानी संवाद की शक्ति में विश्वास रखते हैं और इस फिल्म के साथ, हम उन्हें एक ऐसे अनुभव के रूप में स्थापित करने का उद्देश्य रखते हैं, जो हमारे दर्शकों के साथ गहरा संबंध बनाए रखता है।"

निर्देशक नीरज सहाई ने कहा, "मैंने लखनऊ विश्वविद्यालय में 80 के दशक में पढ़ाई की थी और लोगों को कुछ दशक पहले की स्थिति याद होगी। मैं मुंबई में रहता हूं और मुझे पता है कि लोग मेरे राज्य के बारे में क्या सोचते थे और अब, हम एक उज्जवल यूपी देख रहे हैं। फिर मैंने अपने निर्माता उमराव सिंह के साथ इस विषय पर चर्चा की और बस फिल्म शुरू हो गई।"

अभिनेता मनोज जोशी ने कहा, "मेरे करियर में पहली बार मुझे लीड कैरेक्टर निभाने का मौका मिला और मैंने लेखक-निर्देशक के दृष्टिकोण के अनुसार अपनी तैयारी की। परिस्थिति के अनुसार, मेरा पात्र सामान्य लग सकता है क्योंकि पात्र एक सन्यासी के वस्त्र में है। सिनेमा अंततः समाज का परिचायक है, इसलिए लेखक को उस आदमी से प्रेरित होना ही है, जिसने गुंडा राज को समाप्त किया, बुनियादी संरचना को बनाया और राज्य को एक उद्यम प्रदेश बना दिया। मैंने लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या में शूटिंग के दौरान इसे महसूस किया है।”

फिल्म में मनोज जोशी, मंजरी फड़नीस, अवतार गिल, अली असगर, शाहबाज खान, मिलिंद गुणाजी, अमन वर्मा और अन्य कलाकार हैं। प्रोडक्शन हेड गौतम राय हैं और विष्णु निषाद आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, यूपी, राजस्थान, जम्मू के अलावा मुंबई में भी की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com