Joram Trailer Released
Joram Trailer ReleasedRaj Express

Joram Trailer Released : मनोज बाजपेयी स्टारर जोरम का ट्रेलर हुआ रिलीज

निर्देशक देवाशीष मखीजा ने एक ऐसी कहानी बुनी है, जहां जीवित रहने के लिए बहिष्कृत व्यक्ति फाइट कर रहा है और यह निश्चित रूप से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • फिल्म में मनोज बाजपेयी एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं।

  • फिल्म का ट्रेलर आने वाले समय की एक झलक प्रदान करता है।

  • फिल्म 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Joram Trailer Released। एक्टर मनोज बाजपेयी, मोहम्मद जीशान अय्यूब और स्मिता तांबे स्टारर इंटेंस और सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म जोरम का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। फिल्म में मनोज बाजपेयी एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो अपने बच्चे को अपने आगे बांध भाग रहे हैं और जीवन की चुनौतियों से जूझ रहे हैं। निर्देशक देवाशीष मखीजा ने एक ऐसी कहानी बुनी है, जहां जीवित रहने के लिए बहिष्कृत व्यक्ति फाइट कर रहा है और यह निश्चित रूप से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

जी स्टूडियोज के शारिक पटेल कहते हैं, "जोरम जो बहुत ही मनोरंजक सफर है। वह वास्तव में उल्लेखनीय है, जो वास्तविकता और इंटेंस कहानी को बखूबी कहती है। हमें वास्तव में अपने क्रिएशन पर गर्व है और वैश्विक दर्शकों के साथ इस फिल्म को साझा करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

मनोज बाजपेयी ने कहा, "मैं जोरम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। फिल्म वास्तव में सभी पहलुओं में परिपक्व साबित हुई है। मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं जी और देवाशीष का आभारी हूं। अब तक हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, हम वास्तव में अभिभूत हैं। फिल्म का ट्रेलर वास्तव में आपको आने वाले समय की एक झलक प्रदान करता है।''

जीशान ने कहा, “मैं फिल्म में शहर के एक पुलिसकर्मी रत्नाकर का किरदार निभा रहा हूं। वह अपने सहकर्मियों के बीच भी संपन्न नहीं है और सामाजिक स्तर पर सबसे निचले पायदान पर है। शहर में पले-बढ़े व्यक्ति के रूप में, इस फिल्म पर काम करते हुए मैं पहली बार जंगलों और लौह अयस्क खदानों में गया। इससे मुझे एहसास हुआ कि मैं रत्नाकर से कितना जुड़ सकता हूं और यह आपको इस बात की सराहना करने के लिए प्रेरित करता है कि जीवन ने आपको क्या दिया है। इसलिए मैंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा है और मुझे वाकई उम्मीद है कि हर कोई भी इससे कुछ सीखेगा।''

देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित, लिखित और तैयार की गई इस फिल्म को शारिक पटेल, आशिमा अवस्थी चौधरी, अनुपमा बोस और देवाशीष मखीजा ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com