Fighter Trailer Released : फिल्म फाइटर का ट्रेलर हुआ रिलीज
हाइलाइट्स :
फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त सीन्स और दिल थाम देने वाले पलों से भरे एक स्टनिंग विजुअल ट्रीट का वादा करता है।
'फाइटर' दर्शकों के लिए पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर होने की गारंटी देता है।
यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
राज एक्सप्रेस। एक्टर ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर आज मीडिया के बीच रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मौजूद थे।
बेहतरीन स्क्रिप्ट और ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के दमदार अभिनय के साथ, 'फाइटर' का ट्रेलर दर्शकों को इंडियन एयर फोर्स की स्पेशल यूनिट - एयर ड्रैगन्स के साथ एक एपिक यात्रा पर ले जाता है। स्क्वाड मेंबर्स खतरों का सामना करते हुए हमारे आसमान और देश की सुरक्षा के मिशन पर निकलते हैं। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त सीन्स और दिल थाम देने वाले पलों से भरे एक स्टनिंग विजुअल ट्रीट का वादा करता है। 3डी और 3डी आईमैक्स प्रारूपों में शानदार विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर, 'फाइटर' दर्शकों के लिए पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर होने की गारंटी देता है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए अनिल कपूर कहते हैं, "यह एक अभूतपूर्व यात्रा रही है। मुझे उम्मीद है कि रिलीज के बाद भी यह यात्रा जारी रहेगी। इस फिल्म ने मुझे अनुशासन और निस्वार्थ काम सिखाया है। आज आर्मी डे है और ट्रेलर लॉन्च करने का एक अच्छा दिन भी। फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से मैं बहुत खुश हूं और पूरी टीम के साथ काम करके मुझे काफी मजा आया।"
फिल्म में अनिल कपूर ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह का किरदार निभाने के लिए एक फिटनेस जर्नी शुरू की, जिन्हें पीओके पर जवाबी हमले की तैयारी के लिए घातक लड़ाकू पायलटों की एक टीम की देखरेख करने का काम सौंपा गया है। उनके को-स्टार ऋतिक रोशन ने अनिल कपूर को उनकी उम्र को मात देने वाले लुक्स और बेहतरीन फिजिक की वजह से फिल्म में यंगेस्ट फाइटर बताया।
फिल्म फाइटर इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलटों के एक ग्रुप, उनकी लाइफ और एडवेंचर की कहानी है। सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स पिक्चर्स और वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।