Tiger 3 Review
Tiger 3 ReviewRaj Express

Tiger 3 Review : डिसेंट एंटरटेनर है सलमान खान की टाइगर 3

सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर स्पाई यूनिवर्स फिल्म टाइगर 3 आज दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।
Published on
टाइगर 3(3 / 5)

स्टार कास्ट - सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी

डायरेक्टर - मनीष शर्मा

प्रोड्यूसर - आदित्य चोपड़ा

स्टोरी

फिल्म शुरू होती है और आईएसआई एजेंट जोया (कैटरीना कैफ) के बचपन को दिखाया जाता है, जो कि अपने पिता के साथ लंदन में रह रही है। जोया के पिता की मौत हो जाती है और अब जोया की देखभाल करने की जिम्मेदारी आईएसआई एजेंट अतीक रहमान (इमरान हाशमी) लेता है। अगले सीन में टाइगर (सलमान खान) को रॉ एजेंट गोपी (रणवीर शौरी) को बचाने का मिशन मिलता है। टाइगर गोपी को बचा लेता है लेकिन इंडिया पहुंचते ही उसकी मौत हो जाती है। गोपी टाइगर को बताता है कि जल्द ही इंडिया और उसके खिलाफ एक कांस्पिरेसी होगी और उस कांस्पिरेसी में जोया भी शामिल है। यह सुनकर टाइगर को झटका लगता है और वो अब जोया के ऊपर नजर रखना शुरू कर देता है। आखिरकार टाइगर का शक सच साबित होता है और यह बात सच निकलती है कि जोया पाकिस्तान के लिए काम कर रही है लेकिन जोया टाइगर को समझाती है कि उसकी कुछ मजबूरी थी। कहानी आगे बढ़ती है और टाइगर को पता चलता है कि इन सभी का मास्टरमाइंड अतीक रहमान है जो कि टाइगर से बदला लेना चाहता है और पाकिस्तान का वजीरे आजम बनना चाहता है। अब क्या अतीक रहमान अपने इन मंसूबों में कामयाब हो पाएगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट मनीष शर्मा ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी खराब है जो कि फिल्म का सबसे बड़ा माइनस प्वाइंट है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म की लंबाई कम से कम पंद्रह मिनट और कम होनी चाहिए थी। फिल्म का म्यूजिक भी औसत दर्जे का है, सिर्फ लेके प्रभु का नाम सॉन्ग ठीक है लेकिन वो भी देखने में अच्छा लगता है। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो सलमान खान इस बार भी अपने स्वैग में नजर आ रहे हैं और एक्शन सीक्वेंस में दमदार लग रहे हैं। कैटरीना कैफ ने भी जोया के किरदार को अच्छे से निभाया है। टॉवल एक्शन सीक्वेंस में कैटरीना ने कमाल का एक्शन किया है। इमरान हाशमी ने भी विलेन के किरदार को काफी अच्छे से निभाया है। कुमुद मिश्रा, रिद्धि डोगरा, अनंत विधात और विशाल जेठवा ने भी बढ़िया काम किया है। शाहरुख खान का कैमियो फिल्म को एक अलग लेवल की फ्रेशनेस देता है।

क्यों देखें

टाइगर 3 डिसेंट एंटरटेनर फिल्म है लेकिन अभी तक की बनी सभी टाइगर सीरीज की फिल्मों से अगर इस फिल्म की तुलना की जाए तो यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म काफी कमजोर है। अगर आप टाइगर सीरीज के फैन हैं तो शायद आपको फिल्म ज्यादा पसंद न आए लेकिन अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो शायद आपको फिल्म पसंद आ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com