इस वीकेण्ड '& Pictures' अपने 10वें जन्मदिन पर पेश करेगा कॉमेडी फिल्में
राज एक्सप्रेस। हिंदी सैटेलाइट मूवी चैनल '& Pictures' (एंड पिक्चर्स) इस वीकेण्ड पर अपना 10वां जन्मदिन मना रहा है। इस मौके पर चैनल ने वीकेण्ड पर मजेदार कॉमेडी से भरपूर फिल्में पेश करने का ऐलान किया है। जिन्हें आप आज और कल रात 8 बजे देख सकते हैं। चलिए जाने, & Pictures ने अपनी लिस्ट में किन फिल्मों को शामिल किया है।
& Pictures को हुए पूरे 10 साल :
& Pictures एक हिंदी सैटेलाइट मूवी चैनल है। जिसको 10 साल पूरे हो गए हैं। वह इस वीकेंड अपना 10वां जन्मदिवस मना रहा है। & Pictures ने अपने 10वें जन्मदिवस को दर्शकों के लिए खास बनाने के लिए मस्तीभरे अंदाज वाले और हंसाने में माहिर कलाकारों वाली फिल्म “फोन भूत” और “कंजूस मखीचूस” को चुना है। एक झलक में जान लें येन फिल्में कैसी होंगी और एंड पिक्चर्स पर आप इन्हें कब देख सकते हैं। & Picturesअपनें दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
कुणाल खेमू की ‘कंजूस मखीचूस’
कॉमेडी के मास्टर विपुल मेहता के निर्देशन में बनी ‘कंजूस मखीचूस’ में कुणाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी अपनी शानदार कॉमेडिक टाइमिंग और जबरदस्त केमिस्ट्री से लोगों को काफी गुदगुदाया। वहीं, कंजूस जमनाप्रसाद यानी कुणाल खेमू की हरकतों के इर्द–गिर्द घूमने वाली इस फिल्म ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। आप भी इस फिल्म की कहानी का आनंद ले सकते हैं। यह एंड पिक्चर्स पर आज (16 जून) रात 8 बजे प्रसारित होगी।
कैटरिना कैफ की ‘फोन भूत’ :
वहीं, दूसरी तरफ शनिवार (17 जून) को निर्देशक गुरमीत सिंग द्वारा निर्देशित ‘फोन भूत’ का प्रीमियर दिखाया जाएगा। यह फिल्म रोमांच और हंसी से भरपूर है। फिल्म में कैटरिना कैफ में भूतनी के रोल में हैं। साथ ही इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी बिल्कुल सहज रूप में नजर आएं हैं। जो बुद्धि और अलौकिक तत्वों के साथ एक अविस्मरणीय सिनेमैटिक अनुभव देते हैं। हालांकि, फिल्म हॉरर है, लेकिन आपको कॉमेडी भी भरपूर देखने को मिलेगी।
& Pictures चैनल :
& Pictures भारत का एक हिंदी सैटेलाइट मूवी चैनल है। यह चैनल Zee Entertainment Enterprises के स्वामित्व वाला है। यह नए ब्रांड & के तहत Zee Entertainment Enterprises का पहला चैनल है। जो मुख्य रूप से बॉलीवुड और कुछ हॉलीवुड की हिंदी में डब की गई फिल्मों को प्रसारित करता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।