राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चतुर्वेदी (Mithun Chaturvedi) मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनाई गई है। फिल्म इतनी मार्मिक है कि, स्पेशल स्क्रीनिंग में बैठा हर शख्स फूट-फूट कर रोता नजर आया है।
जम्मू में रखी गई फिल्म की स्क्रीनिंग:
बता दें कि, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग जम्मू (Jammu) में रखी गई। जब फिल्म खत्म हुई, तो सिनेमा हॉल का माहौल पूरी तरह गमगीन नजर आया। फिल्म को देखकर दर्शक इतना भावुक हो गए कि, अपनी सीटों पर खड़े होकर आंसू बहाने लगे। इस वीडियो को खुद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्विटर पर शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा है, "जम्मू में आखिरी रात' इसके साथ उन्होंने फिल्म का नाम #TheKashmirFiles लिखा है।"
कब रिलीज होगी फिल्म:
गौरतलब है कि, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित है और ज़ी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और चिन्मय मंडलेकर जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिका में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कश्मीरी पंडित के किरदार में अनुपम खेर:
आपको बता दें कि, फिल्म में अनुपम खेर पुष्कर नाथ पंडित, फिलॉसफी के एक रिटायर्ड प्रोफेसर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगें, अनुपम खेर का करैक्टर अपने बेटे, बहू और दो पोते के साथ श्रीनगर से ताल्लुक़ रखता है। 19 जनवरी साल 1990 की भयानक रात में, उन्हें कश्मीर से भागना पड़ता है और आगे जो होता है, वह कहानी की जड़ है।
सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म:
बता दें कि, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है। यह फिल्म लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।