'गांधी गोडसे-एक युद्ध' से तनीषा संतोषी ने की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री
राज एक्सप्रेस। बीते कई सालों से हम देखते आ रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म अभिनेता, निर्मता के बच्चे भी आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री का ही हिस्सा बन जाते हैं। वहीँ, अब फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' के साथ मनोरंजन की दुनिया में कदम रखते हुए, अनुभवी फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी ने ऐतिहासिक घटनाओं के काल्पनिक मनोरंजन के साथ अपने अभिनय की एक उम्दा शुरुआत की।
गांधी गोडसे-एक युद्ध से किया डेब्यू :
जहां आज के समय मे ज्यादयर स्टार-किड्स स्टीरियोटाइपिकल ग्लैमरस डेब्यू का रुख करते हैं। वहीँ, फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक बेहद गंभीर और संवेदनशील विषय के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म के साथ की है। उनकी भूमिका इस फिल्म में एक प्रयोगात्मक शैली में, एक अद्वितीय और दिलचस्प चरित्र में होगी। उनके इस फिल्म से डेब्यू करने के फैसले को एक साहसी कदम की तरह सराहा जा रहा हैं।
26 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म :
जैसे ही उनकी पहली फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरों में आई, भावुक होकर तनीषा ने अपने पिता का आभार व्यक्त करने के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा। पिता और बेटी के बीच के पवित्र और प्यारे बंधन को दर्शाने वाली तस्वीरों की एक झड़ी के साथ, तनीषा ने कहा,
"हम अपने माता-पिता को उस जीवन के लिए कैसे धन्यवाद दे सकते हैं जो उन्होंने हमें दिया है? पापा, मैं हमेशा आपके लिए आभारी हूं। आप मेरी प्रेरणा हैं। मेरी प्रेरणा, मेरे भगवान और मैं जो कुछ भी करती हूं वह आपके और मां के लिए है। मुझे हिस्सा बनने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद! बचपन मे आपके बगल में स्क्रीन के पास बैठने से लेकर मुझे निर्देशित करने के लिए धन्यवाद ! ये मेरे जीवन का सबसे भावनात्मक अनुभव रहा हैं। मुझे फिल्मों की दुनिया में लाने और मेरे सपने को हकीकत में बदलने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। आपने भारतीय सिनेमा को 41 साल दिए हैं। और मुझे आशा है कि मैं आपकी थोड़ी सी भी छाप छोड़ सकू। मुझे विनम्र, ईमानदार, मेहनती और प्योर होने के लिए जीवन के सबसे महत्वपूर्ण मूल्यों को सिखाने के लिए आपका धन्यवाद। पापा मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मुझपर गर्व होगा और मैं ईमानदारी और ईमानदारी के साथ पहले से कहीं ज्यादा मेहनत करूंगी। आज आपका दिन है पापा, मैं आपसे प्यार करती हूं और दुनिया भी 🤍"।"
तनीषा संतोषी
फिल्म में निभाया है महत्वपूर्ण किरदार :
महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के ऐतिहासिक नामों से प्रेरित एक फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए, तनीषा संतोषी ने एक काल्पनिक भूमिका निभाई, जिसे न केवल फिल्म इंडस्ट्री की शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिले बल्कि शुरुआती समीक्षाओं में प्रशंसा और प्यार भी हासिल किया। एक अलग पारी से शुरुआत के बाद, दर्शकों को अब इस युवा और उभरती हुई अदाकारी की अगली फ़िल्म का इंतजार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।