Sukhee Review : खुद के लिए जीना सिखाती है फिल्म सुखी
सुखी(3 / 5)
स्टार कास्ट - शिल्पा शेट्टी, कुशा कपिला
डायरेक्टर - सोनल जोशी
प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा
स्टोरी
फिल्म पंजाब के आनंदकोट में रह रही सुखी (शिल्पा शेट्टी) की कहानी है जो कि अपनी पंद्रह वर्षीय बेटी जस्सी और पति गुरु (चैतन्य चौधरी) के साथ रहती है। सुखी अपनी लाइफ से दुखी है क्योंकि वो अपनी लाइफ में काफी कुछ करना चाहती थी। इसी बीच सुखी को दिल्ली में रह रहे उसके कुछ दोस्त स्कूल रियूनियन पार्टी में बुलाते हैं। सुखी अपने पति को बिना बताए पंजाब से दिल्ली आ जाती है। सुखी का दिल्ली आने का फैसला उसके पति को अच्छा नहीं लगता है। दोनों के बीच झगड़े शुरू हो जाते हैं और बात तलाक तक आ जाती है। अब क्या सुखी अपने पति से तलाक लेती है और क्या उसकी दुखी लाइफ में कुछ सुखी भी होता है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन
फिल्म को डायरेक्ट सोनल जोशी ने किया है और उनकी एज डायरेक्टर यह पहली फिल्म है। अगर डायरेक्शन की बात करें तो सोनल जोशी का डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म की स्टोरी प्रीडिक्टेबल है जो कि फिल्म से आपका इंटरेस्ट कम करती है। इसके अलावा फिल्म की लंबाई भी थोड़ी ज्यादा हो गई है जो कि एक मोमेंट पर आकर आपको बोर करने लगती है। फिल्म का म्यूजिक भी निराश करता है और फिल्म के एक भी गाने ऐसे नहीं हैं, जिन्हें आप याद रख पाएं।
परफॉर्मेंस
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सुखी के किरदार को काफी अच्छे से निभाया है। फिल्म के कुछ सीन्स में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी है। कुशा कपिला ने भी अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। चैतन्य चौधरी ने भी सराहनीय काम किया है। पवलीन गुजराल और दिलनाज ईरानी ने औसत दर्जे का काम किया है। अमित साध ने अपने किरदार से फिल्म में बढ़िया परफॉर्मेंस दी है। फिल्म के बाकी किरदारों का काम भी ठीक है।
क्यों देखें
सुखी एक स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म है जो कि एक अच्छा मैसेज देती है। फिल्म महिला सशक्तिकरण की बात करती है और एक औरत को खुद की मर्जी से जीने का संदेश देती है। इसके अलावा फिल्म यह भी बताती है कि एक महिला अपनी पूरी लाइफ में सिर्फ और सिर्फ कॉम्प्रोमाइज करती रहती है और कभी खुद के लिए नहीं जीती है। अगर आप इस तरह की महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्में देखना चाहती हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।