फिल्म 'पिप्पा' की शूटिंग हुई पूरी, एक्टर ईशान खट्टर ने शेयर की जानकारी

ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) काफी समय से अपनी फिल्म 'पिप्पा' (Pippa) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबर है कि, फिल्म 'पिप्पा' की शूटिंग को पूरी हो गई है।
फिल्म 'पिप्पा' की शूटिंग हुई पूरी
फिल्म 'पिप्पा' की शूटिंग हुई पूरीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) काफी समय से अपनी फिल्म 'पिप्पा' (Pippa) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ईशान खट्टर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करते रहते हैं। अब फिल्म को लेकर खबर आई है कि, ईशान खट्टर ने अपनी आगामी फिल्म 'पिप्पा' की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इसकी जानकारी खुद ईशान खट्टर ने दी है।

ईशान खट्टर ने शेयर की जानकारी:

अभिनेता ईशान खट्टर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, फिल्म 'पिप्पा' की शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इस फिल्म के अनुभव के लिए कृतज्ञता से भरा हुआ महसूस कर रहा हूं। इस तरह की उत्कृष्ट टीम के साथ काम करना मेरा हमेशा से एक सपना था। आप सबकी विनम्रता और प्यार से अभिभूत हूं। आपका यह कैप्टन बलराम सिंह मेहता पिप्पा से अब अलविदा ले रहा है।"

ब्रिगेडियर मेहता की किताब पर आधारित है फिल्म:

फिल्म 'पिप्पा' ब्रिगेडियर मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है। इसका शीर्षक रूसी उभयचर युद्ध टैंक पीटी -76 से लिया गया है, जिसे 'पिप्पा' के नाम से भी जाना जाता है। फिल्म में ईशान खट्टर वॉरियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जिन्होंने अपने भाई-बहनों के साथ साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान ईस्ट की लड़ाई को लड़ा था।

राजा कृष्ण मेनन ने किया है फिल्म को निर्देशित:

बता दें कि, फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को एयरलिफ्ट के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन ने निर्देशित किया है। वहीं फिल्म को आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। ये फिल्म इसी साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com