Samrat Prithviraj Review : शौर्य और जुनून की कहानी है सम्राट पृथ्वीराज
फिल्म - सम्राट पृथ्वीराज
स्टार कास्ट - अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर , सोनू सूद, संजय दत्त
डायरेक्टर - चंद्रप्रकाश द्विवेदी
प्रोड्यूसर - आदित्य चोपड़ा
रेटिंग - 3 स्टार
फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी योद्धा पृथ्वीराज के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि पृथ्वीराज (अक्षय कुमार) की शरण में मुहम्मद गोरी (मानव विज) का भाई मीर हुसैन आता है क्योंकि उसके भाई मुहम्मद गोरी ने उसकी प्रेमिका चित्रलेखा को अगवा कर लिया है। मुहम्मद गोरी पृथ्वीराज को यह संदेशा पहुंचाता है कि वो उसके भाई को शरण न दे नहीं तो वो पृथ्वीराज पर हमला बोल देगा। पृथ्वीराज मुहम्मद के भाई को शरण भी देते हैं और मुहम्मद गोरी को युद्ध में हराकर बंदी बना लेते हैं, लेकिन बाद में मुहम्मद गोरी को छोड़ देते हैं। उधर दूसरी तरफ कन्नौज के राजा जयचंद (आशुतोष राणा) की बेटी संयोगिता (मानुषी छिल्लर) पृथ्वीराज से प्रेम करती है। राजा जयचंद अपनी बेटी संयोगिता का स्वयंवर रखते हैं और स्वयंवर से ही पृथ्वीराज संयोगिता को भगा ले जाते हैं। अब कन्नौज के राजा जयचंद क्या करेंगे और मुहम्मद गोरी का अगला कदम क्या होगा। अगर आप इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको यह फिल्म देखनी होगी।
फिल्म का डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले फ्लैट है और सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का वीएफएक्स भी कुछ ही सीन्स में अच्छा है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है, लेकिन म्यूजिक औसत दर्जे का है। फिल्म का एक भी गाना यादगार और सराहनीय नहीं है। फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं।
कैसी है परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस के तौर पर अक्षय कुमार ने काफी सटीक काम किया है। उनकी परफॉर्मेंस देखकर लगता है कि उन्होंने अपने डायरेक्टर के विजन को फॉलो किया है। मानुषी छिल्लर ने भी अपनी पहली फिल्म में संतोषजनक काम किया है। सोनू सूद ने अपने किरदार चंद्रवरदाई के साथ इंसाफ किया है। संजय दत्त, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर ने फिल्म में बेस्ट काम किया है। फिल्म के मेन विलेन मानव विज को स्क्रीन स्पेस और डायलॉग नहीं दिए गए जो उन्हें खतरनाक दिखाए।
फिल्म क्यों देखें :
सम्राट पृथ्वीराज एक ऐसी फिल्म है, जो आपको वीर योद्धा पृथ्वीराज के बारे में काफी कुछ बताती है। फिल्म बताती है कि पृथ्वीराज सिर्फ एक योद्धा ही नहीं थे, बल्कि वो महिलाओं के हक की भी बात करते थे और महिलाओं की आवाज को कभी दबाते नहीं थे। इसलिए अगर आपको सम्राट पृथ्वीराज की जीवनी को करीब से जानना और देखना है तो यह फिल्म आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।