Salaam Venky Review
Salaam Venky ReviewSyed Dabeer Hussain - RE

Salaam Venky Review : इच्छा मृत्यु और ऑर्गन डोनेशन को लेकर बात करती है सलाम वेंकी

एक्ट्रेस काजोल स्टारर फिल्म सलाम वेंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म श्रीकांत मूर्ति की बुक द लास्ट हुर्रा पर बेस्ड है। कैसी है ये फिल्म चलिए जानते हैं।
Published on
सलाम वेंकी(3 / 5)

स्टार कास्ट : काजोल, विशाल जेठवा, राजीव खंडेलवाल

डायरेक्टर : रेवती

प्रोड्यूसर : सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल, वर्षा कुकरेजा

स्टोरी :

फिल्म की कहानी सुजाता (काजोल) की है जो कि अपने बेटे वेंकी (विशाल जेठवा) की हेल्थ को लेकर काफी चिंतित है। वेंकी को एक रेयर हेल्थ प्रॉब्लम है जो कि धीरे-धीरे वेंकी को दिन ब दिन कमजोर करती जा रही है। वेंकी का इलाज डॉक्टर शेखर (राजीव खंडेलवाल) कर रहे हैं। वेंकी को पता है कि अब वो बचेगा नहीं इसलिए वो चाहता है कि उसे इच्छा मृत्यु दे दी जाए ताकि वो अपने ऑर्गन को किसी और को दे सके लेकिन सुजाता वेंकी के इस फैसले से सहमत नहीं है। आखिरकार एक वक्त पर आकर सुजाता वेंकी के फैसले से सहमत हो जाती है। अब देखना यह बड़ा दिलचस्प होगा कि वेंकी को इच्छा मृत्यु मिलेगी या नहीं। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट रेवती ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फिल्म में कई कमियां है, जिसमें फिल्म के स्क्रीनप्ले का काफी स्लो होना और हर पंद्रह या बीस मिनट के बाद कोई सॉन्ग आना शामिल है। इसके अलावा फिल्म के क्लाइमैक्स का काफी प्रिडिक्टेबल होना भी शामिल है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है और एडिटिंग भी ठीक है। फिल्म के डायलॉग ठीक है और म्यूज़िक औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो काजोल ने ठीक-ठाक काम किया है। काजोल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं लेकिन उनके द्वारा निभाया गया किरदार छाप नहीं छोड़ता। विशाल जेठवा ने काफी बढ़िया काम किया है। मर्दानी 2 के बाद फिर एक बार उन्होंने लाजवाब काम किया है। डॉक्टर के रोल में राजीव खंडेलवाल का काम अच्छा है। वकील के किरदार में राहुल बोस ने सराहनीय काम किया है। जर्नलिस्ट के किरदर में अहाना कुमरा का काम भी ठीक है। आमिर खान का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है। कमल सदाना ने इतना छोटा रोल क्यों किया, यह वो खुद ही बता सकते हैं। प्रकाश राज और प्रियामणि ने भी ठीक काम किया है। फिल्म के बाकी किरदारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें :

सलाम वेंकी एक ऐसी फिल्म है जो सिखाती है कि जिंदगी के हर पल को अच्छे से जिया जाए क्योंकि क्या पता कल हो न हो। इसके अलावा फिल्म में इच्छा मृत्यु और ऑर्गन डोनेशन को लेकर पॉजीटिव बात कही गई है। अगर आपको इस तरह के सब्जेक्ट अट्रैक्ट करते हैं तो यह फिल्म आप देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com