रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज फिल्म्स पेश करते हैं गुल पनाग अभिनीत ‘मनोरंजन’

रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज फिल्म्स ने आज ‘मनोरंजन’ का प्रीमियर किया। इस शॉर्ट फिल्म में समीक्षकों द्वारा सराही गई एक्टर गुल पनाग की मुख्‍य भूमिका है, जो कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।
रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज फिल्म्स पेश करते हैं गुल पनाग अभिनीत ‘मनोरंजन’
रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज फिल्म्स पेश करते हैं गुल पनाग अभिनीत ‘मनोरंजन’Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज फिल्म्स ने आज ‘मनोरंजन’ का प्रीमियर किया। इस शॉर्ट फिल्म में समीक्षकों द्वारा सराही गई एक्टर गुल पनाग की मुख्‍य भूमिका है, जो कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने इसमें एक सीधी-सादी होममेकर ललिता की भूमिका निभाई है, जिसकी कहानी कहने की दिलचस्प काबिलियत इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर की असली जान है। इस शॉर्ट फिल्म को सुहेल तातारी ने निर्देशित किया है, जिनकी समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्में हैं ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ और ‘समर 2007’। इस शॉर्ट फिल्म में ललिता की कहानी दिखाई गई है जो राजस्थान के एक छोटे से शहर में एक आम जिंदगी जी रही होती है, जब तक कि एक बिन बुलाया मेहमान आकर परिवार का ट्रैवल प्लान चौपट नहीं कर देता। इसके बाद एक के बाद एक डरावनी घटनाओं का दौर शुरू हो जाता है, जिससे दर्शक हर कदम पर उसका जवाब जानने को उत्सुक रहेंगे।

फिल्म का मुख्य आकर्षण नायिका ललिता का बेहतर तरीके से गढ़ा गया किरदार है, जो हर समय दर्शकों को रोमांचित करता रहेगा। फिल्म को बिना किसी 'जंप स्केयर्स' के रहस्य और डर पैदा करने में कामयाब हो जाती है और इसका श्रेय फिल्म के लेखक, एक्टर-राइटर सुखमनी सदाना को जाता है। सुखमनी ने बॉलीवुड, ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिये फिल्में लिखी हैं और पहले कई लोकप्रिय वेब-सीरीज में अभिनय किया है। ललिता के अपने पति रेलवे स्टेशन मास्टर सत्यनारायण के साथ मधुर संबंधों से लेकर, 18 वर्षीय मेहमान चिराग के साथ उसके आत्मविश्वास से भरे व्यवहार तक, फिल्म ‘मनोरंजन’ ललिता के विभिन्न रिश्तों के माध्यम से दिलचस्पी बनाये रखते हुए उसे सफलतापूर्वक पेश किया है।

इस फिल्म के बारे में एक्टर गुल पनाग कहती हैं, “मुझे इस बात की खुशी है कि रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स जैसे प्लेटफॉर्म इतने कंटेम्पररी प्रेरक कहानियों को दिखा रहे हैं। यह एक दिलचस्प सस्पेंस वाली फिल्म है, जोकि दर्शकों को आखिर तक बांधे रखेगी। निश्चित तौर पर इसने खौफ वाले जोनर को एक नये अंदाज में पेश किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इसके हरेक पल का आनंद लेंगे। रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के साथ मेरी यह दूसरी फिल्म है और मेरी पिछली फिल्म को जितनी सफलता और लोगों का प्यार मिला उसके बाद स्वाभाविक है कि ‘मनोरंजन’ के लिये इस प्लेटफॉर्म से जुड़ना मेरी पसंद थी। मुझे आगे भी उनके साथ और काम करने का इंतजार है।”

इस फिल्म के बारे में डायरेक्टर सुहेल तातारी ने कहा, “अपने दर्शकों के सामने ‘मनोरंजन’ को पेश करने और उससे भी ज्यादा रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज करने के लिये मैं बहुत उत्सुक हूं। इसे वेब जैसी कहानी के रूप में ललिता किरदार के इर्द-गिर्द बुना गया है और इस फिल्म में धीरे-धीरे रहस्य से परदा उठता है, जिससे आखिर तक दिलचस्पी बनी रहती है। मेरा मानना है कि रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स, इस तरह की नयी स्क्रिप्ट पेश करने के लिये बिलकुल परफेक्ट है। यह प्लेटफॉर्म सही मायने में भारत में शॉर्ट फिल्मों में क्रांति लाने का माध्यम रहा है।“

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com