Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani ReviewRaj Express

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Review : ज्यादा एंटरटेन नहीं करती रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म, चलिए जानते हैं।
Published on
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी(3 / 5)

स्टार कास्ट - रणवीर सिंह, आलिया भट्ट

डायरेक्टर - करन जोहर

प्रोड्यूसर - धर्मा प्रोडक्शन

स्टोरी

फिल्म की कहानी दिल्ली के रईस खानदान रंधावा के इकलौते वारिस रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) की है। रॉकी के दादाजी कंवल (धर्मेंद्र) को मेमोरी लॉस की बीमारी है और उन्हें अब अचानक से अपनी गर्लफ्रेंड जामीनी (शबाना आजमी) की याद आ गई है। रॉकी को अब अपने दादाजी की गर्लफ्रेंड जामीनी को ढूंढना है और आखिरकार रॉकी जामीनी को ढूंढ भी लेता है जो कि एक बड़े न्यूज चैनल की एंकर रानी चटर्जी (आलिया भट्ट) की दादी हैं। रॉकी रानी से मिलकर उसे सब कुछ बताता है और बोलता है कि उसके दादाजी और उसकी दादी को मिलना चाहिए। अपने दादा दादी की मुलाकात करवाते-करवाते कब रॉकी और रानी एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, यह उन दोनों को पता ही नहीं चलता। स्वभाव, रहन-सहन और कल्चर में एक-दूसरे से विपरीत होने के चलते दोनों यह फैसला करते हैं कि शादी के तीन महीने पहले दोनों एक-दूसरे की फैमिली के साथ रहेंगे। अगर दोनों एक-दूसरे की फैमिली के साथ रहने में सफल हो गए तो ही दोनों शादी करेंगे। अब रॉकी और रानी की शादी होगी या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट करन जोहर ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस फिल्म से पहले करन जोहर ने कई सारी बेहतरीन फिल्में दी हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म की सिर्फ लंबाई ज्यादा हो गई है जो कि कम से कम पंद्रह मिनट कम होनी चाहिए थी। फिल्म का म्यूजिक भी बढ़िया है, सॉन्ग तुम क्या मिले ऑलरेडी चार्टबस्टर बन चुका है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो रणवीर सिंह ने ठीक काम किया है। आलिया भट्ट ने भी ठीक-ठाक काम किया है। लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र ने लाजवाब काम किया है। शबाना आजमी ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। जया बच्चन ने शानदार काम किया है और अपने किरदार को बखूबी निभाया है। वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडेय का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम ठीक है।

क्यों देखें

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक बेहतरीन लव स्टोरी फिल्म बन सकती थी लेकिन करन जोहर के कमजोर डायरेक्शन के चलते फिल्म कुछ खास नहीं बन पाई। फिल्म में कुछ ही मूमेंट्स हैं, जिन्हें देखकर आपको हंसी आएगी लेकिन यह मूमेंट्स पूरी फिल्म को बचा नहीं पाए। इसके अलावा फिल्म अपने हर हिस्से में कुछ न कुछ संदेश देती है जो कि कुछ ज्यादा ही हो गया है। अगर आपको करन जोहर का सिनेमा पसंद है तो यह फिल्म आप देखने जा सकते हैं लेकिन अफसोस खुद करन जोहर इस बार अपने स्टाइल का सिनेमा नहीं बना पाए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com