रश्मिका मंदाना को मिली विजय की फिल्म Thalapathy 66, मुहूर्त पूजा में हुई शामिल
राज एक्सप्रेस। नेशनल क्रश बन चुकीं साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में नजर आ चुकी रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, रश्मिका मंदाना के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। ये गिफ्ट उन्हें उनके बर्थडे यानी 5 अप्रैल को ही मिला। कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी रश्मिका मंदाना अब साउथ अभिनेता विजय (Vijay) के साथ नजर आएंगी।
बता दें कि, रश्मिका मंदाना जल्द ही विजय की फिल्म 'Thalapathy 66' में नजर आने वाली हैं। ये विजय की 66वी फिल्म होगी, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है। फिलहाल फिल्म का नाम 'Thalapathy 66' रखा गया है, बाद जब फिल्म का नाम तय किया जाएगा, तब घोषणा की जाएगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना, विजय के अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ऐसे में आज 6 अप्रैल को फिल्म की मुहूर्त पूजा की गई।
चेन्नई में हुई 'Thalapathy 66' की मुहूर्त पूजा:
आज चेन्नई में कास्ट और क्रू के साथ 'Thalapathy 66' की मुहूर्त पूजा की गई, जहां विजय के साथ रश्मिका मंदाना भी मौजूद रहीं। इस दौरान विजय जहां ब्लू कलर की शर्ट और माथे पर टीका लगाए दिखे, तो वहीं रश्मिका मंदाना पीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं। रश्मिका मंदाना ने इस दौरान कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहने थे और अपने बालों को खुला रखा था।
वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें, तो थलापति विजय ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा पिछले साल सितंबर 2021 में वामशी पेडिपल्ली के साथ की थी। इस फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरीश द्वारा श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत किया जाएगा।
वहीं अगर थलापति विजय के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बीस्ट' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। वहीं अगर रश्मिका मंदाना के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें, तो उनके पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। वो जल्द ही फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।