बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक कबीर खान की फिल्म '83' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को दर्शको द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में एक्टर के काम को सभी ने सराहा, लेकिन फिल्म की शुरुआत बेदह खास होती नहीं दिखाई दी। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को न तो क्रिसमस का फायदा मिला न ही रविवार की छुट्टी का। रविवार की बात करें तो कलेक्शन में मामूली बढ़त हुई है।
फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़:
फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को भारत में कुल 12.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी क्रिसमस की छुट्टी पर फिल्म ने तकरीबन 16 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 16.50 से 17 तक का कलेक्शन किया है। शनिवार को क्रिसमस की छुट्टी थी, जबकि रविवार को वीकेंड का भी बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिलता दिखा। फिल्म ने 3 दिन में लगभग 46 करोड़ कमा लिए हैं।
वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है फिल्म:
बता दें कि, फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। '83' को देशभर में कुल 3741 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जबकि विदेशों इसे 1512 स्क्रीन्स मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका बजट करीब 125 करोड़ है। फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है।
इन कलाकारों से सजी है फिल्म:
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म '83' में रणवीर सिंह की अदाकारी की भी काफी तारीफ हो रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।