रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी रणवीर की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार', दर्ज हुआ केस

रणवीर सिंह के फैंस उनकी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। इसी बीच ये फिल्म, ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गई है।
रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार'
रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार'Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस और क्रिटिक्स से बेहतरीन रिस्पांस मिला, जिसके फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। रिलीज से पहले अब ये फिल्म ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गई है।

फिल्म के सीन को लेकर याचिका दायर:

बता दें कि, फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के ट्रेलर में प्रसव से पहले भ्रूण का लिंग निर्धारण परीक्षण के सीन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।इसमें फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की गई है।

पिंकविला के अनुसार, फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के ट्रेलर में सीन को लेकर दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक द्वारा इस याचिका में कहा गया है कि, प्रसव से पूर्व लिंग निर्धारण और परीक्षण करना वैधानिक रूप से निषिद्ध है। उम्मीद है कि, ये सीन इन निषिद्धा गति विधियों को बढ़ावा दे सकता है और इस आधार पर इसको हटा दिया जाए।

वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करे, तो ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है। इस फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती शख्स की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो अपनी एक अजन्मी बच्ची (जिसका जन्म नहीं हुआ) के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म में रणवीर सिंह, शालिनी पांडेय के अलावा अभिनेता बोमन ईरानी और रत्न पाठक शाह भी अहम किरदार में नजर आएंगी। दिव्यांग टक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com