साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जल्द ही फिल्म 'छतरीवाली' (Chhatriwali) में नजर आने वाली हैं। वो काफी समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म में रकुल एक कॉन्डम टेस्टर की भूमिका करेंगी। फिल्म की शूटिंग दिवाली के बाद शुरू हो गई थी।
'छतरीवाली' का फर्स्ट लुक जारी:
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म 'छतरीवाली' का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह कॉन्डम का एक बड़ा पैकेट लिए हुए दिखाई दे रहीं हैं। रकुल प्रीत सिंह ने पोस्टर में सफेद रंग के शर्ट के ऊपर नीले रंग का स्वेटर पहना हुआ है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है...अपनी छत्री तैयार रखिये! मैं पेश है #छत्रीवाली का फर्स्ट लुक।"
कॉन्डम टेस्टर की भूमिका में दिखेंगी रकुल:
फिल्म 'छतरीवाली' में रकुल प्रीत सिंह का किरदार बेहद अनोखा होने वाला है। ऐसे अवतार में रकुल को इससे पहले कभी देखा भी नहीं गया है। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में शुरू हो गई है। फिल्म में रकुल प्रीत एक छोटे शहर की बेरोजगार लड़की की भूमिका में नजर आएंगी, जिसे नौकरी की सख्त जरूरत है। अंत में उसे कॉन्डम टेस्टर की नौकरी मिलती है, जिसे उसे सबसे छिपाना पड़ता है।
ये कलाकार आएंगे नजर:
वहीं अगर फिल्म 'छतरीवाली' में नजर आने वाले स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में रकुल प्रीत के अलावा अभिनेता सुमित व्यास, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग, प्राची शाह और रिवा अरोड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'छतरीवाली' को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और हाल में लखनऊ में इसकी शूटिंग शुरू हो गई है।
रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्में:
वहीं अगर रकुल प्रीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल 17 जून 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा रकुल के पास अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'मे डे' है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' में भी वह नजर आएंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।