राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) लंबे समय से चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में आर माधवन ने अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर के जरिए दी है।
कब रिलीज होगी फिल्म:
बता दें कि, अभिनेता आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के एक टीजर पोस्टर के साथ फिल्म के नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। यह फिल्म पहले 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसकी डेट को आगे खिसकाकर 1 जुलाई कर दी गई है। बता दें, ये फिल्म आर माधवन की ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है।
ये कलाकार आएंगे नजर:
वहीं अगर इस फिल्म में नजर आने वाले स्टार कास्ट के बारे में बात करें, तो फिल्म में सिमरन, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर के कलाकारों की टुकड़ी के साथ, फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या विशेष रूप से दिखाई देंगे। भारतीय वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन, एक पूर्व इसरो वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर रहे जो एक जासूसी घोटाले के गिरफ्त में थे, यह उनके जीवन का पता लगाते हुए इस लाइफ ड्रामा रहस्य के पीछे की सच्चाई का खुलासा करेगा।
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म:
फिल्म को हिंदी, तमिल, अंग्रेजी सहित और कई भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज़ होगी। जबकि आर माधवन नंबी नारायणन के किरदार में दिखाई देंगे, यह माधवन के निर्देशन में पहली फ़िल्म होगी। अभिनेता से निर्देशक बने अभिनेता ने फिल्म का निर्माण और लेखन भी किया है।
फिल्म की कहानी:
'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो रॉकेट साइंटिस्ट और इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की कहानी है। नाम्बी पर दूसरे देशों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 1996 में सीबीआई ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया और 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने नाम्बी नारायणन को 'नॉट गिल्टी' करार दिया था। 2019 में उन्हें पद्म भूषण जैसे नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।