बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर अभिनेत्री व्यस्त हैं और लगातार फिल्म का प्रमोशन भी कर रही है। बीते दिन कंगना सिनेमाघर मालिकों पर नाराजगी जताई थी। उनकी फिल्म 'थलाइवी' को थियेटर में रिलीज करने से इनकार कर दिया गया था। जिसके बाद कंगना नाराज हो गईं थी। हालांकि अब एक बार फिर से सिनेमाघर संचालकों ने उनकी फिल्म थलाइवी को थिएटर में रिलीज करने के लिए हामी भर दी है, जिससे कंगना बेहद खुश हो गईं हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
कंगना ने जताई खुशी:
बता दें कि, बीते दिन कंगना रनौत ने सिनेमाघर मालिकों से अपनी फिल्म को थिएटर में रिलीज करने की गुजारिश की थी। जिसके बाद अब PVR संचालकों ने कंगना की फिल्म 'थलाइवी' के तमिल और तेलुगू वर्जन को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला कर लिया है। उनके इस फैसले से कंगना काफी खुश नजर आ रही हैं। कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।
कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर के पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "Thalaivii फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन को प्रदर्शित करने का PVR का डिसीजन थलाइवी की टीम के साथ ही उन सभी सिनेप्रेमियों के लिए भी आशा की किरण के समान है, जो सिनेमाई अनुभव के लिए फिल्मों को मल्टीप्लेक्स पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।"
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "मैं व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए इस्तेमाल किए गए इन शब्दों से प्रभावित हूं और टीम थलाइवी और मुझे पूरी उम्मीद है कि बातचीत कर हम एक समाधान निकाल सकते हैं। जिससे कि हिंदी वर्जन को भी बड़े पर्दे पर प्यार मिल सके।"
कब रिलीज होगी फिल्म:
वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें, तो हाल ही में कुछ दिनों पहले ही फिल्म 'थलाइवी' के रिलीज डेट की घोषणा की गई है। कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि, फिल्म अब 10 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फैसला किया है कि, सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो हफ्ते बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।