बॉक्स ऑफिस पर 'PS1' का जलवा बरकरार, फिल्म ने दुनिया भर में किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार
राज एक्सप्रेस। साउथ के जाने-माने डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: 1' (Ponniyin Selvan: 1) इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। इन दिनों ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म के रूप में उभरी है और अब इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का सकल आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार:
बता दें कि, इस फिल्म ने अब दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का सकल आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी जानकारी फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है। तरण आदर्श के अलावा इसकी जानकारी बॉक्स ऑफिस ट्रैकर रमेश बाला ने भी दिया है। फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, तृषा, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज और जयराम मुख्य भूमिकाओं में हैं।
रमेश बाला ने किया ट्वीट:
जानकारी के लिए बता दें कि, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर रमेश बाला ने मंगलवार (11 अक्टूबर) को ट्विटर पर घोषणा की है कि, PS1 ने दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, रजनी की '2.0' और कमल हासन की 'विक्रम' के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली तमिल फिल्मों के इतिहास में तीसरी फिल्म बन गई है, जो 2022 के मध्य में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था।
कई भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म:
आपको बता दें कि, ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्थी, तृषा कृष्णन और जयम रवि अभिनीत, PS-I बीते महीने 30 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ हुई। 'पोन्नियिन सेलवन: भाग 1' दिवंगत लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा इसी नाम की पांच-भाग वाली उपन्यास श्रृंखला का रूपांतरण है। यह शक्तिशाली चोल साम्राज्य की कहानी बताता है, जिसने 907-1215 ईस्वी में विंध्य के दक्षिण में शासन किया था। कहानी अरुलमोझी वर्मन (जयम रवि) के जीवन का वर्णन करती है, जो बाद में सम्राट राजा चोल प्रथम बन गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।