राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। खबर है कि, अमिताभ बच्चन और प्रभास जल्द ही फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर नाग अश्विन कर रहे हैं, जिन्हें उनकी तमिल फिल्म 'महनती' के लिए काफी प्रसिद्धि मिली है। एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर दोनों ही काफी उत्साहित हैं। प्रभास और अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने उत्साह को जाहिर किया है।
दीपिका पादुकोण भी आएंगी नजर:
रिपोर्ट्स की मानें, तो हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में प्रोडक्शन टीम ने एक पूरी नई दुनिया बना दी है। फिल्म के दमदार प्रोडक्शन को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, दर्शकों को एक शानदार फिल्म देखने को मिलेगा। इस प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगी। इस नई फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है और इसे 'प्रोजेक्ट के' कहा जा रहा है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट:
बॉलीवुड के शहंशाह और बाहुबली स्टार प्रभास ने जब से अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शूटिंग की अपडेट दी है तब से चारों तरफ एक अलग उत्साह फैल गया है।अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, "पहला दिन, पहला शॉट, 'बाहुबली' प्रभास के साथ पहली फिल्म और उनकी प्रतिभा, उनकी अत्यधिक विनम्रता और चारो तरफ फैली उनकी शख्सियत के साथ रहना सम्मान की बात है, सीखने के लिए आत्मसात रहना!"
प्रभास ने शेयर किया पोस्ट:
वहीं, प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन की 1975 आई फिल्म दीवार की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। महान अमिताभ बच्चन सर के साथ आज #Project K का पहला शॉट पूरा किया।"
गौरतलब है कि, प्रभास और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ में एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस बेहद खुश हैं। दो लेजेंडरीज एक साथ एक फ्रेम में जल्द ही नजर आएंगे, इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। पर्दे दोनों स्टार को देखने के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।